क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि ChatGPT से आप कोई फोटो बनाने के लिए कहें और वह आपकों घंटों लोडिंग वाली स्क्रीन दिखाता रहे। अगर हां, तो बता दें कि अगर आप चैट जीपीटी के कान मरोड़ कर फोटो या कोई इमेज बनाने की कोशिश करें, तो आपका काम तेजी से हो सकता है। दरअसल देखा गया है कि चैट जीपीटी का व्यवहार काफी हद तक इंसानों जैसा ही है। ऐसे में जब उसे धमाकाया जाता है, तो चैटजीपीटी भी घबराता है और डांट लगातो तो डर के मारे जल्दी-जल्दी काम करने लगता है। फिलहाल जो हम तेजी से फोटो बनाने की ट्रिक आपको बताने जा रहे हैं उसे आप AI के कान मरोड़ने जैसा ही समझ सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या करना है।
पहले कर लें ये तैयारी
चैट जीपीटी पर फोटो बनाने का फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले ChatGPT पर अपने अकाउंट के साथ लॉगइन करना होगा। ऐसा आप नया अकाउंट बना कर भी कर सकते हैं या सीधा अपने गूगल अकाउंट के जरिए लॉगइन कर सकते हैं। इसके बाद फोटो बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा प्रॉम्प्ट भी होना चाहिए। प्रोम्प्ट का मतलब उस कमांड से है जो आप चैट जीपीटी को फोटो बनाने के लिए देते हैं। यह कमांड आप अपनी लोकल भाषा या हिंदी में लिख कर भी दे सकते हैं। अगर आपको फिर भी प्रॉम्प्ट लिखना नहीं आ रहा, तो आप ChatGPT से ही प्रॉम्प्ट तैयार करने के लिए कह सकते हैं। इसके बाद ChatGPT आपको प्रॉम्प्ट लिख कर देगा।
ऐसे मरोड़ना है कान!
अब आते हैं उस स्टेप पर जिसे हमने शुरू में ChatGPT का कान मरोड़ना बताया था। दरअसल एक ट्रिक है जिसकी मदद से ChatGPT आपको लगभग हाथों-हाथ इमेज बना कर दे देगा। इसके लिए पहले आपको ऊपर बताया गए प्रॉम्प्ट तैयार करने तक के स्टेप को पूरा कर लेना है। इसके बाद आपको उस प्रॉम्प्ट को ChatGPT पर डाल कर एंटर कर देना है। अब आपको ChatGPT बताएगा कि कई लोग इमेज या फोटो बनवा रहे हैं, तो आप कुछ देर इंतजार करें। इसके बाद आपको दो से तीन मिनट इंतजार करना है और पूरे पेज को रिफ्रेश कर देना है। ऐसा करते ही आपकी इमेज आपके सामने तुरंत पेश कर दी जाएगी।
गौर करने वाली बात
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आप ChatGPT का फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप ऐसे फोटो या इमेज 3 से 4 बार तक बना पाएंगे। इससे ज्यादा फोटो बनाने के लिए आपको ChatGPT का पेड वर्जन खरीदना होगा।
पहले कर लें ये तैयारी
चैट जीपीटी पर फोटो बनाने का फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले ChatGPT पर अपने अकाउंट के साथ लॉगइन करना होगा। ऐसा आप नया अकाउंट बना कर भी कर सकते हैं या सीधा अपने गूगल अकाउंट के जरिए लॉगइन कर सकते हैं। इसके बाद फोटो बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा प्रॉम्प्ट भी होना चाहिए। प्रोम्प्ट का मतलब उस कमांड से है जो आप चैट जीपीटी को फोटो बनाने के लिए देते हैं। यह कमांड आप अपनी लोकल भाषा या हिंदी में लिख कर भी दे सकते हैं। अगर आपको फिर भी प्रॉम्प्ट लिखना नहीं आ रहा, तो आप ChatGPT से ही प्रॉम्प्ट तैयार करने के लिए कह सकते हैं। इसके बाद ChatGPT आपको प्रॉम्प्ट लिख कर देगा।
ऐसे मरोड़ना है कान!
अब आते हैं उस स्टेप पर जिसे हमने शुरू में ChatGPT का कान मरोड़ना बताया था। दरअसल एक ट्रिक है जिसकी मदद से ChatGPT आपको लगभग हाथों-हाथ इमेज बना कर दे देगा। इसके लिए पहले आपको ऊपर बताया गए प्रॉम्प्ट तैयार करने तक के स्टेप को पूरा कर लेना है। इसके बाद आपको उस प्रॉम्प्ट को ChatGPT पर डाल कर एंटर कर देना है। अब आपको ChatGPT बताएगा कि कई लोग इमेज या फोटो बनवा रहे हैं, तो आप कुछ देर इंतजार करें। इसके बाद आपको दो से तीन मिनट इंतजार करना है और पूरे पेज को रिफ्रेश कर देना है। ऐसा करते ही आपकी इमेज आपके सामने तुरंत पेश कर दी जाएगी।
गौर करने वाली बात
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आप ChatGPT का फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप ऐसे फोटो या इमेज 3 से 4 बार तक बना पाएंगे। इससे ज्यादा फोटो बनाने के लिए आपको ChatGPT का पेड वर्जन खरीदना होगा।
You may also like
पुलिस मुठभेड़: दो गांजा तस्कर गोली लगने के बाद गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद
गुरु ईश्वर भक्ति और राष्ट्रभक्ति के मार्गदर्शक: बाबूलाल मरांडी
SL vs BAN 1st T20: श्रीलंका ने पहले टी20 में कुसल मेंडिस के 73 रन और निसांका की तेज़ शुरुआत के दम पर बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
उत्तर प्रदेश: महराजगंज में सावन की तैयारियां पूरी, नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
गणेशोत्सव 'महाराष्ट्र का राजकीय उत्सव' घोषित, मंत्री आशीष शेलार ने जताई खुशी