साल 2024-25 में स्किन केयर से जुड़े कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्हीं में से एक रेटिनॉल भी है जिसे कई डर्मेटोलॉजिस्ट भी सजेस्ट करते हैं। ये कोई आम एक्टिव नहीं है बल्कि रेटिनॉल विटामिन ए1 का ही एक रूप है,जो कोलेजन को ब्रेकडाउन होने से रोकता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। वैसे तो इसकी ट्यूब को मेहंगी नहीं आती है, लेकिन एक आम आदमी के मन में किसी भी चीज को लेकर सबसे पहले यही ख्याल आता है कि 'क्या हम रेटिनॉल को घर पर बना सकते हैं?' अगर आपके मन में भी यही सवाल हो तो हमारा ये लेख आपके लिए काफी यूजफुल होने वाला है। दरअसल कंटेंट क्रिएटर फ्लोरेंटिया दिमित्रेलोउ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रेटिनॉल बनाने का तरीका बताया है। घर पर रेटिनॉल बनाने का क्या फायदा है?
आपको बाजार में बड़ी ही आसानी से कई फॉर्म में रेटिनॉल मिल जाएगा, लेकिन आप घर पर ही नेचुरल तरीके से रेटिनॉल तैयार कर सकते हैं। इससे ये फायदा होगा कि आप केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से बच सकते हैं। इसलिए हम आपको कंटेंट क्रिएटर की बताई रेटिनॉल ड्रिंक बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपकी स्किन को और भी फायदे मिलेंगे। नेचुरल रेटिनॉल ड्रिंक बनाने के लिए क्या चाहिए?
ऐसे तैयार करें रेटिनॉल ड्रिंक


- गाजर- 2
- हल्दी- 1
- अदरक- 1 बड़ा टुकड़ा
- नींबू- 1
- काली मिर्च- 1 चुटकी
- पानी- 475 एमएल

- सबसे पहले आप गाजर और अदरक को छीलकर टुकड़ों में काट लें।
- इसके बाद मिक्सी लें और उसमें गाजर, अदरक, छिलका सहित एक नींबू काली मिर्च और पानी डाल दें।
- इन्हें अच्छे से मिक्सी में धुमा लें और जूस तैयार कर लें।
- लीजिए तैयार है नेचुरल रेटिनॉल ड्रिंक, जिसे आप छानकर या बिना छाने भी पी सकते हैं।
- ये आपकी स्किन को जवां-खूबसूरत बनाए रखने में मदद करेगी।
- साथ ही ये आपकी स्किन और गट, दोनों को हेल्दी रखने में मदद करेगा।
You may also like
Shani Pradosh Vrat 2025 : मई महीने का आखिरी प्रदोष व्रत कब है? जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
जाली नोट के साथ आरोपित गिरफ्तार, सिलचर आईएसबीटी में डिलीवरी की थी तैयारी
गर्मियों में पानी की किल्लत दूर करने के लिए रोजाना 320 करोड़ लीटर जलापूर्ति
मुठभेड़ में दाे गो तस्कर घायल
एफआईएच प्रो लीग 2024-25 : यूरोप दौरे के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित, हरमनप्रीत बने कप्तान