Arattai ने हाल ही में तेजी से नए यूजर्स बढ़ाए हैं। Zoho द्वारा बनाए गए इस भारतीय ऐप का मुकाबला व्हाट्सऐप से है। यूजर्स पिछले काफी समय से इस ऐप में व्हाट्सऐप वाले एक जरूरी फीचर्स एंन-टू-एंड एनक्रिप्शन का इंतजार कर रहे हैं। अब उनका इंताजर जल्द खत्म होने वाला है। Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने कन्फर्म किया है कि इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है और इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस फीचर के बाद ऐप और भी उपयोगी हो जाएगा। ऐप को अपने यूजर्स बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। पूरी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।   
   
श्रीधर वेम्बू ने ट्वीट के जवाब में बताया यह श्रीधर वेम्बू ने एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए बताया है कि Arattai में चैट्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जल्द ही उपलब्ध होने वाला है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। दरअसल, MK Gandhi एक्स यूजर्स ने एक ट्वीट के जरिए पूछा था कि हमें ऐप में चैट्स के लिए E2EE फीचर कब मिलेगा। इसके बिना अरट्टई का इस्तेमाल करना मुश्किल है। इससे यह स्टीम खो देगा। उम्मीद है कि इसे जल्द रिलीज किया जाएगा। इस ट्वीट का जवाब देते हुए वेम्बु ने कहा कि हां, अभी टेस्टिंग चल रही है। हम सुनिश्चित करने के लिए QA के कई राउंड कर रहे हैं।
   
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मतलब है कि मैसेज को सिर्फ भेजने वाला और पाने वाला ही पढ़ सकता है। यहां तक कि ऐप बनाने वाली कंपनी भी उसे नहीं पढ़ सकती। WhatsApp में यह फीचर पहले से है, जिससे यूजर्स बिना किसी चिंता के बात कर सकते हैं कि कोई तीसरा व्यक्ति उनके मैसेज पढ़ लेगा। Arattai में अभी टेक्स्ट मैसेज के लिए यह सुविधा नहीं है, जिसने प्राइवेसी को लेकर चिंतित यूजर्स इससे दूर रह रहे हैं।हालांकि, Arattai पर होने वाली सभी कॉल्स पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।
   
ऐप में जल्द मिलेगी UPI पेमेंट सुविधाएंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन Arattai के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह इसे और भी मजबूत और यूजर्स के भरोसेमंद बनाता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के अलावा, Arattai में जल्द ही Zoho Pay इंटीग्रेशन भी मिलने की उम्मीद है। इससे यूजर्स ऐप के जरिए UPI पेमेंट्स को मैनेज कर पाएंगे। यह फीचर Arattai को और भी उपयोगी बना देगा, जिससे यह सिर्फ मैसेजिंग ऐप से बढ़कर एक पेमेंट टूल भी बन जाएगा। इसके अलावा, वेम्बु ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके यह भी बताया है कि अरट्टई ऐप को अपडेट मिला है, कई सुधार पाने के लिए इसे अपडेट कर लें।
श्रीधर वेम्बू ने ट्वीट के जवाब में बताया यह श्रीधर वेम्बू ने एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए बताया है कि Arattai में चैट्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जल्द ही उपलब्ध होने वाला है। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है। दरअसल, MK Gandhi एक्स यूजर्स ने एक ट्वीट के जरिए पूछा था कि हमें ऐप में चैट्स के लिए E2EE फीचर कब मिलेगा। इसके बिना अरट्टई का इस्तेमाल करना मुश्किल है। इससे यह स्टीम खो देगा। उम्मीद है कि इसे जल्द रिलीज किया जाएगा। इस ट्वीट का जवाब देते हुए वेम्बु ने कहा कि हां, अभी टेस्टिंग चल रही है। हम सुनिश्चित करने के लिए QA के कई राउंड कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का मतलब है कि मैसेज को सिर्फ भेजने वाला और पाने वाला ही पढ़ सकता है। यहां तक कि ऐप बनाने वाली कंपनी भी उसे नहीं पढ़ सकती। WhatsApp में यह फीचर पहले से है, जिससे यूजर्स बिना किसी चिंता के बात कर सकते हैं कि कोई तीसरा व्यक्ति उनके मैसेज पढ़ लेगा। Arattai में अभी टेक्स्ट मैसेज के लिए यह सुविधा नहीं है, जिसने प्राइवेसी को लेकर चिंतित यूजर्स इससे दूर रह रहे हैं।हालांकि, Arattai पर होने वाली सभी कॉल्स पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।
ऐप में जल्द मिलेगी UPI पेमेंट सुविधाएंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन Arattai के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह इसे और भी मजबूत और यूजर्स के भरोसेमंद बनाता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के अलावा, Arattai में जल्द ही Zoho Pay इंटीग्रेशन भी मिलने की उम्मीद है। इससे यूजर्स ऐप के जरिए UPI पेमेंट्स को मैनेज कर पाएंगे। यह फीचर Arattai को और भी उपयोगी बना देगा, जिससे यह सिर्फ मैसेजिंग ऐप से बढ़कर एक पेमेंट टूल भी बन जाएगा। इसके अलावा, वेम्बु ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके यह भी बताया है कि अरट्टई ऐप को अपडेट मिला है, कई सुधार पाने के लिए इसे अपडेट कर लें।
You may also like
 - मोहम्मद अजहरुद्दीन बने तेलंगाना सरकार के पहले मुस्लिम मंत्री
 - Who is Bankim Brahmbhatt: भारतीय सीईओ पर महा-धोखाधड़ी का केस...सांसें थाम देने वाले फ्रॉड का इल्जाम, कौन है बंकिम ब्रह्मभट्ट?
 - डिजिटल इंडिया से डीप टेक तक, भारत स्थापित कर रहा नए कीर्तिमान : पीएम मोदी
 - 'दिल, विचार और सम्मान से खेलें,' डॉ. मनसुख मंडाविया ने किया चेस विश्व कप का उद्घाटन
 - भारतीय महिला टीम की जीत पर प्रवीण खंडेलवाल ने दी बधाई, बोले- देश की बेटियों ने फिर बढ़ाया भारत का मान




