Next Story
Newszop

दीपिका ने शाहरुख से पहली मुलाकात के लिए क्यों पहना था सफेद कुर्ता, वैसे ये रंग एक्ट्रेस पर लगता भी है बढ़िया

Send Push
दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया। जिसके बाद रातोंरात ही वह फेमस हो गईं और आज तक अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं। यही नहीं हसीना का फैशनेबल अंदाज भी कमाल का है। तभी तो वह अपने हर लुक से गोल्स दे जाती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हर रंग और स्टाइल के कपड़े पहनने वाली हसीना अपनी पहली फिल्म के लिए शाहरुख खान से मिलने सफेद कपड़े पहनकर गई थीं। जिससे जुड़ी वजह भी खास थी।

अब दीपिका के सफेद कपड़ों को पहनने की वजह चाहे जो भी हो, लेकिन ये बात तो माननी होगी कि उन पर ये रंग खूब जचता है। अगर आपको यकीन नहीं है, तो खुद ही उनकी नीचे दी गई तस्वीरों पर गौर कर लीजिए। यही नहीं आपको उनके सफेद कपड़े पहनने से जुड़ा किस्सा भी पता चल जाएगा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @deepikapadukone)
पहले जानिए दीपिका के सफेद कपड़े चुनने की वजह image

दीपिका ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि यशराज की फिल्मों में उन्होंने शाहरुख खान को देखकर अपने दिमाग में उनकी एक खास छवि बना ली थी। ऐसे में वह फिल्मों में नजर आने वाली हीरोइन की तरह लगकर अपनी शानदार पहली छवि एक्टर पर छोड़ना चाहती थीं।

दरअसल, उन्हें लगा कि खुद को शाहरुख के सामने साफ- सुथरा और सहज दिखाने के लिए सफेद चिकनकारी सलवार कमीज बेस्ट रहेगा। ऐसे में वह खुले स्ट्रैट बाल करके चिकनकारी कुर्ते में किंग खान से मिलने उनके घर मन्नत गई थीं।


रफल​ साड़ी में लगीं कमाल image

अब वजह के बाद हसीना के लुक्स पर नजर डाल लीजिए। अब वैसे तो हसीना का हर लुक कातिलाना होता है, लेकिन साड़ी में दीपिका की अदाएं देखते ही बनती हैं। अब यहां ही देखें, हसीना वाइट कलर की रफल डीटेलिंग वाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक वाला स्लीवलेस ब्लाउज वियर किया। जिसे मिरर वर्क से सजाया गया, तो इसका बैकलेस लुक ग्लैम कोशेंट को बढ़ा रहा है। जिसमें वह स्टाइलिश बन बनाकर कमाल की लगीं।


स्कर्ट में दिखा शानदार लुक image

दीपिका यहां वाइट शर्ट के साथ पफी स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। जहां शर्ट के बटन को ओपन रखकर उन्होंने डीप वी नेकलाइन लुक दिया, तो ब्लैक साटन बेल्ट से अटैच उनकी स्कर्ट बॉल गाउन जैसा फील दे गई। जिसे हसीना ने साइड पार्टीशन के साथ ब्रेड बनाकर और ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ पेयर किया। जहां दीपिका का स्टाइलिश रूप कमाल का लगा।


कॉरसेट पहन दिखाईं अदाएं image

हसीना का कॉरसेट के साथ वाइट पैंट्स वाला लुक भी शानदार है। जहां कॉरसेट को डोरी वाले डिजाइन से स्टनिंग बनाकर नॉट वाला लुक दिया, तो रिप्ड जींस का कॉम्बो इसके साथ जचा। वहीं, बालों को मैसी बन में बांधकर हसीना ने गोल्डन बड़े- से ईयररिंग्स पहने। जिसमें वह अपनी अदाएं दिखा गईं।


यहां लगीं स्टाइलिश image

हसीना का ये लुक भी स्टाइल से भरपूर है। जहां उन्होंने हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ शर्ट वियर की। जिसके फ्रंट में पॉकेट वाला डिजाइन है, तो साथ में मैचिंग ओवरकोट वियर किया। वहीं, काला चश्मा और बेज कलर की हाई हील्स पहनकर हसीना की अदाएं दीवाना बना गईं।


अब यहां तो क्या ही कहने image

दीपिका का ये साड़ी लुक बड़ा-ही गॉर्जियस है। जिसे उन्होंने मॉडर्न ट्विस्ट दिया। जहां प्लेन वाइट साड़ी के बॉर्डर को रफल डीटेलिंग देकर स्टाइल कोशेंट को एन्हांस किया गया। वहीं, ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज और मोतियों वाला नेकपीस लुक की खूबसूरती को बढ़ा गया। जिसे बालों को स्लीक बन में बांधकर और स्टड ईयररिंग्स पहनकर हसीना ने कंप्लीट किया। जहां दीपिका का स्टनिंग लुक और उनका नूर देखते ही बना।

Loving Newspoint? Download the app now