दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक फ्लैट में कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। जिसके बाद से माना जा रहा है कि यहां सेक्स रैकेट चलता था। भिलाई की पॉश कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी के फ्लैट पर शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को छापा मारा जिसके बाद वहां बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने फ्लैट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह बिलासपुर रेलवे में ग्रेड 2 का कर्मचारी था। कौन-कौन सा सामान बरामदछापेमारी के दौरान उसके कमरे से सैकड़ों की संख्या में पुराने मोबाइल, बैट्री, ताले, सिम, लड़कियों के बाल, यूज्ड कंडोम और रेल हादसों से जुड़ी खबरों के अखबार की कटिंग मिली है। बताया जा रहा है कि आरोपी 500 रुपये में केवल एक दिन के लिए कपल को किराये पर अपना फ्लैट देता था। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र आरोपी रेलवे के अधिकारी से पूछताछ कर रही है। हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। एक दिन के लिए देता था रूमसोसाइटी के प्रभारी का कहना है कि काफी दिनों से इस फ्लैट में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे रही थी। फ्लैट के मालिक कमल किशोर नायक ने रूम किराए से देने के लिए विज्ञापन डाला था। वो लड़के-लड़कियों को एक दिन के लिए रूम किराए से देता था। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्हें आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। रेल हादसों की न्यूज कटिंग भी मिलीजांच के दौरान युवक को कंप्यूटर और ढेर सारी सीडी भी मिली हैं। कमरे से एक पुराना रजिस्टर मिला है। उसमें उसने 1950 के समय से रेल हादसों की न्यूज कटिंग लगाई थी। उसने अपनी हैंडराइटिंग में कुछ लिखकर मार्क भी किया था। इलेक्ट्रॉनिक से डिप्लोमा किया है आरोपीमामले की जानकारी देते हुए सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा किया है। वह नागपुर से पुराने मोबाइल और ढेर सारी बैट्री खरीदकर लाया था और उससे पावर बैंक बनाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि युवक वहां इन चीजों का उपयोग किसलिए कर रहा था।
You may also like
लड़की के लिए गले की फांस बन गई स्नैपचैट पर हुई दोस्ती, एक नहीं बल्कि आरोपी ने कई बार किया रेप 〥
उत्तराखंड में स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान' जल्द होगा लागू: मुख्यमंत्री धामी
गांव के लोग ही हमारे लिए महत्वपूर्ण, गौरव गोगोई नहीं : दिलीप सैकिया
जालुकबाड़ी में फुटपाथ से व्यापारियों की हटाने के लिए प्रशासन ने चलाया अभियान
मुख्यमंत्री ने बजाली, कामरूप और जागीरोड की विशाल जनसभाओं से पंचायत चुनाव प्रचार का किया समापन