अगली ख़बर
Newszop

दुनिया के सबसे अमीर एक्टर का 2 लाख का चश्मा और 46 लाख की घड़ी, 'किंग' के लिए पर्दे तक पहुंची शाहरुख की रईसी

Send Push
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की दीवानगी भारत ही नहीं दुनियाभर में हैं। तभी तो जब से 2 नवंबर को उनके बर्थडे के मौके पर उनकी नई फिल्म 'किंग' से लुक सामने आया है, तो बस उसी के चर्चे हो रहे हैं। किंग खान का एक्शन और स्टाइलिश अवतार लोगों का दिल लूट गया। 60 की उम्र में भी उन्होंने अपने चार्म से तो जैसे सारे यंग हीरो को पीछे छोड़ दिया। लेकिन, फिल्म के टीजर के साथ ही उनका लुक भी चर्चा में आया, जिसे हॉलीवुड एक्टर की कॉपी बताया जाने लगा और कहीं न कहीं फिल्म को कॉपी पेस्ट स्टाइलिंग के चलते लोग निशाने पर लेने लगे।

रिपोर्ट के अनुसार 12, 490 करोड़ की संपत्ति के मालिक शाहरुख दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं। जिनका नाम इस साल की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहले नंबर पर आया। ऐसे में उनके हर लुक में रईसी दिखती है, जो फिल्मी पर्दे तक पहुंच गई। एक ओर यहां उनके लुक को ब्रैड पिट की फिल्म 'F 1' में दिखाए एक लुक की कॉपी बताया जा रहा था। वहीं, जैसी ही शाहरुख का ही 8 साल पहले का फिल्म 'हैरी मेट सेजल' से उनका फोटो सामने आया, तो सबकी बोलती बंद हो गई। लेकिन, उनके कपड़ों के छोड़ क्या आपने उनके चश्मे, घड़ी और कानों में पहनी बाली पर ध्यान दिया? जिनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। (फोटो साभार: फेसबुक @RedChilliesEntertainment)


क्या पहना शाहरुख ने ?

पहले शाहरुख के कपड़ों की बात करते हैं। वह टीजर में ब्लू कलर की शर्ट के साथ मस्टर्ड येलो जैकेट जैसी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। जिसके बटन को उन्होंने खुला रखा, तो दोनों को बाजुओं को फोल्ड करके कोहनी तक पहुंचा दिया। वहीं, साथ में ब्लैक शेडेड पैंट्स पहन शर्ट के एक हिस्से को टकइन कर लिया। जिससे उन्हें कूल लुक मिला। जैसे ही सेम अटायर ब्रैड पिट अपनी फिल्म में पहने दिखे थे। जिसके लेकर लोगों ने बातें की, तो फैंस ने उनका ही पुराना लुक शेयर कर दिया।





2 लाख से महंगा है चश्मा
कपड़ों की बात तो हो गई, अब जरा उनकी स्टाइलिंग पर भी ध्यान दीजिए। चश्मे से लेकर उनके ईयर कफ तक, एक-एक डीटेल ने उनके लुक को खास बनाया। वह क्रोम हार्ट्स के Stylida Sunglasses पहने दिखे। जिसकी कीमत इंटरनेट पर 2,390 डॉयर यानी की 2,12,000 रुपये दी गई है। यही नहीं Hermès के Olympe ईयर कफ उनके लुक को स्वैग से भरपूर बना गए। जिनकी कीमत 33,200 रुपये दी गई है।



image


घड़ी की कीमत उड़ा देगी होश
अब यूं तो शाहरुख देश के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं और करोड़ों की कीमत वाली घड़ी भी पहने दिखे हैं, लेकिन इस लुक में भी उनकी Konstantin Chaykin की Dracula जोकर वॉच कुछ कम नहीं। जिसके बैंड को रेड थ्रेड डीटेलिंग से हाइलाइट किया है। वहीं, डायल में घंटे के साथ ही मिनट के दो टाइमर दिए हैं, जो आंखें बन गए तो नाक और मुंह भी बनाया, जिसकी स्माइल से दांत भी दिख रहे हैं। ऐसे में ये काफी यूनिक लगी। जिसकी इंटरनेट पर कीमत 52,100 डॉयर यानी की 46,26,000 रुपये है। वहीं, इससे पहले IIFA 2024 में शाहरुख की 5 करोड़ की घड़ी, उससे पहले आईपीएल में 5.75 करोड़ की घड़ी चर्चा में आई थी।





सफेद बालों में दिखा डैशिंग अंदाज
अब अगर शाहरुख की इन सभी एक्सेसरीज की कीमत की बात करें, तो ये कुल 48,71,200 रुपये हो गई हैं। यही नहीं इसके अलावा शाहरुख इस सीन में डफल बैग के साथ गन लिए भी दिख रहे हैं। जहां सेफद बालों में किंग खान का डैशिंग अवतार कमाल का लगा और अब फैंस भी उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें