'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की कास्ट अक्सर एक-दूसरे को लेकर, रूप-रंग को लेकर मजाक करती है। फिर चाहे कीकू शारदा का मोटापा हो या फिर फीमेल बनकर कॉमेडी करना। वे दोस्ताना अंदाज में ये सब करते हैं और चुटकी लेने से हिचकिचाते नहीं हैं। कुछ ऐसा ही मजाक सुनील ग्रोवर ने किया, जिसपर सबका ध्यान चला गया है। उन्होंने हालिया एपिसोड में 'गंजे' लोगों पर मजाक किया है। अब फैंस को लग रहा है कि क्या उन्होंने कपिल शर्मा का मजाक उड़ाया है।
एपिसोड के दौरान सुनील ग्रोवर ने मजाक में कहा कि गंजे लोगों को शैंपू की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, उन्होंने 'गंजे' शब्द यूज करने के लिए कपिल से माफी मांगी। फिर उन्होंने कहा, 'हां, ये बेल्ड के नीचे कितना है, ये कॉलर के ऊपर कितना है।'
एक यूजर ने कहा- सुनील स्क्रिप्ट से हट रहे थे!
ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'मैं अभी ये एपिसोड देख रहा था और सुनील ग्रोवर कहते हैं- गंजे लोगों (कपिल से सॉरी कहते हुए) को शैंपू की क्या जरूरत है!' दूसरे ने कहा, 'मैं शो नहीं देखता, लेकिन मम्मी इसे खाते समय देखती हैं और हम साथ में खाते हैं। मैंने ये नोटिस किया कि उस आदमी ने कपिल की आंखों में सीधे देखते हुए 3 बार इस पर जोर दिया होगा। ऐसा लग रहा था कि वो स्क्रिप्ट से हट रहा था।' एक और ने कहा, 'सुनील पंगे तो लेता है कपिल से।'
दूसरे ने कहा- कपिल ने सीन नहीं एडिट करवाया
एक और यूजर ने कहा, 'मुझे यकीन है कि कपिल ने इसे मजाक के अंदाज में लिया होगा। अगर उन्हें बुरा लगता तो वो आसानी से इस सीन को एडिट करवा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कपिल के शुरुआत के शो देखे हों तो आपको पता होगा कि तब उनके बाल बहुत पतले थे। खासकर आगे के। तो उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया है या फिर एक्सटेंशन लगवाते हैं।'
जान्हवी और सिद्धार्थ करेंगे 'परम सुंदरी' का प्रमोशन
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। अगले एपिसोड की मेहमान जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, जो अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' का प्रमोशन करने आएंगे। इसका प्रोमो वायरल हो रहा है।
एपिसोड के दौरान सुनील ग्रोवर ने मजाक में कहा कि गंजे लोगों को शैंपू की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, उन्होंने 'गंजे' शब्द यूज करने के लिए कपिल से माफी मांगी। फिर उन्होंने कहा, 'हां, ये बेल्ड के नीचे कितना है, ये कॉलर के ऊपर कितना है।'
एक यूजर ने कहा- सुनील स्क्रिप्ट से हट रहे थे!
ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'मैं अभी ये एपिसोड देख रहा था और सुनील ग्रोवर कहते हैं- गंजे लोगों (कपिल से सॉरी कहते हुए) को शैंपू की क्या जरूरत है!' दूसरे ने कहा, 'मैं शो नहीं देखता, लेकिन मम्मी इसे खाते समय देखती हैं और हम साथ में खाते हैं। मैंने ये नोटिस किया कि उस आदमी ने कपिल की आंखों में सीधे देखते हुए 3 बार इस पर जोर दिया होगा। ऐसा लग रहा था कि वो स्क्रिप्ट से हट रहा था।' एक और ने कहा, 'सुनील पंगे तो लेता है कपिल से।'
दूसरे ने कहा- कपिल ने सीन नहीं एडिट करवाया
एक और यूजर ने कहा, 'मुझे यकीन है कि कपिल ने इसे मजाक के अंदाज में लिया होगा। अगर उन्हें बुरा लगता तो वो आसानी से इस सीन को एडिट करवा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कपिल के शुरुआत के शो देखे हों तो आपको पता होगा कि तब उनके बाल बहुत पतले थे। खासकर आगे के। तो उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवा लिया है या फिर एक्सटेंशन लगवाते हैं।'
जान्हवी और सिद्धार्थ करेंगे 'परम सुंदरी' का प्रमोशन
Dear universe, I’m once again asking me and who? 😩 pic.twitter.com/hh9N2gZ8cS
— Netflix India (@NetflixIndia) August 29, 2025
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। अगले एपिसोड की मेहमान जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं, जो अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' का प्रमोशन करने आएंगे। इसका प्रोमो वायरल हो रहा है।
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत को निशाना नहीं बनाना चाहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने किसे दिया यह जवाब