झालावाड़: राजस्थान में महिला अपराधध और रेप जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला झालावाड़ के जिले के अकलेरा का है। यहां 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप होने की बात सामने आई है। अकलेरा थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई। शुरुआती जांच पड़ताल में सामने है कि 17 साल की लड़की अपनी सहेली की शादी में गई हुई थी। वहां से जब वह खुले में शौच करने गई, तो उसी वक्त उसके साथ गैंगरेप किया गया। जैसे ही यह वारदात सामने आई तो झालावाड़ जिला पुलिस में एकदम हड़कंप सा मचा। जिले की पुलिस अधीक्षक ॠचा तोमर ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में गंभीरता दिखाई। विभिन्न टीमें पुलिस की गठित की, तो परिणाम यह रहा की 9 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है। इंसानियत हुई शर्मसार जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह गंभीर मामला है। मंगलवार रात सामूहिक दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी गई। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जब पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता और उसके परिजनों ने बुधवार को अकलेरा थाने में 9 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का नामजद मामला दर्ज कराया। शादी से खेत में शौच करने गई, तो दरिंदों ने दबोचा पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मीडिया से कहा कि मंगलवार देर रात पीड़िता उसके परिजनों के साथ एक शादी समारोह में गई थी। इसी दौरान नजदीक के खेत में पीड़िता शौच करने गई थी। तभी खेत में आरोपियों ने उसे घेर लिया तथा 9 लोगों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी। पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को डिटेन कर लिया।एसपी ऋचा तोमर ने कहा कि मौके पर एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटा रही है। वहीं पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल एग्जामिनेशन की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि पीड़िता की तबीयत ठीक है। मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद आरोपियों पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Next Story
राजस्थान: सहेली की शादी में 17 साल की नाबालिग से हो गया गैंगरेप, इस वजह से हुई दरिंदगी का शिकार
Send Push