नई दिल्लीः साउथ डिस्ट्रिक्ट के आंबेडकर नगर थाना पुलिस ने पोर्टर के जरिए गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 37.79kg गांजा बरामद किया गया है। बरामद माल की कीमत करीब 13.22 लाख रुपये बताई जा रही है।
आरोपियों के पास से बाइक और कार जब्तआरोपियों की पहचान दादरी निवासी प्रमोद कुमार (42), शाहपुर नोएडा निवासी संजय चतुर्वेदी (32) और मेरठ निवासी अनित सोम (27) के रूप में हुई है। इनमें प्रमोद पोर्टर का काम करता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और कार भी जब्त की है।
37.79kg गांजा भी बरामदडीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 27 सितंबर को आंबेडकर नगर पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में डिलीवरी ऐप के जरिए पोर्टर के माध्यम से गांजा सप्लाई किया जा रहा है। सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायता से मदनगीर गांव में बाइक पर गांजे की सप्लाई करने पहुंचे प्रमोद कुमार को दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से 1.761kg गांजा मिला। प्रमोद की निशानदेही पर नोएडा में उसके साथी संजय चतुर्वेदी को 676 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया।
आरोपियों के पास से बाइक और कार जब्तआरोपियों की पहचान दादरी निवासी प्रमोद कुमार (42), शाहपुर नोएडा निवासी संजय चतुर्वेदी (32) और मेरठ निवासी अनित सोम (27) के रूप में हुई है। इनमें प्रमोद पोर्टर का काम करता है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और कार भी जब्त की है।
37.79kg गांजा भी बरामदडीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 27 सितंबर को आंबेडकर नगर पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में डिलीवरी ऐप के जरिए पोर्टर के माध्यम से गांजा सप्लाई किया जा रहा है। सूचना को पुख्ता करने के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र की सहायता से मदनगीर गांव में बाइक पर गांजे की सप्लाई करने पहुंचे प्रमोद कुमार को दबोचा। तलाशी में उसके कब्जे से 1.761kg गांजा मिला। प्रमोद की निशानदेही पर नोएडा में उसके साथी संजय चतुर्वेदी को 676 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया।
You may also like
क्या राजा हरिश्चंद्र एक ऐतिहासिक व्यक्ति थे या सिर्फ एक पौराणिक कथा?
स्टेट बार काउंसिल चुनाव को लेकर मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह
महिला वर्ल्ड कप 2025 : जोश में नजर आए फैंस, भारत के जीतने की उम्मीद, जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि
1 अक्टूबर: आज ही जन्मे दो दिग्गज, एक ने वेटलिफ्टिंग में लहराया परचम, दूसरा कहलाया 'बॉम्बे टाइगर'
पुतिन के लिए सुनहरा इतिहास 'गर्व' का सबब, पश्चिम की नजर में 'डोनबास' से जुड़ा है विवाद