नई दिल्ली: चीन को नेपाल में एक बड़ा ठेका मिला है। नेपाल के लिए 430 मिलियन रुपये के 1,000 रुपये के नोट छापने का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट एक चीनी कंपनी को मिला है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) ने शुक्रवार को चीन बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को इन नोटों के डिजाइन, छपाई, सप्लाई और डिलीवरी के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है।
बैंक के अधिकारियों ने यह बात बताई। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है। यह जानकारी बैंक के करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दी है। यह चीनी कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
बैंक के अधिकारियों ने यह बात बताई। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है। यह जानकारी बैंक के करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दी है। यह चीनी कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
You may also like

कौन हैं सैकत चक्रवर्ती, ममदानी की जीत के बाद भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट के नाम की चर्चा, सुभाषचंद्र बोस के फैन

गेहूं केˈ आटे में एक चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कब्ज का तोड़, टॉयलेट में बैठते ही साफ होने लगेगा पेट﹒

क्या बला हैं Ozempic और Mounjaro? पतले होने के लिए इस्तेमाल कर रहे लोग, बिक्री में आया उछाल

शेरशाह की धरती एनडीए के लिए बड़ी चुनौती... रोहतास में नीतीश, कुशवाहा और चिराग के भरोसे बीजेपी

दिल्ली बनी गैस चैंबर! 9 जगहों पर AQI 400 पार, सरकार GRAP 3 से रोकने की कर रही कोशिश




