बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक पति अपनी पत्नी की इंस्टाग्राम रीलबाजी से परेशान था। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने अपने घर की बिजली काट दी है। बिजली कटने के बाद पत्नी अपने हाथ में चाकू लेकर डराने आई है कि बिजली के तार जोड़ दें। पति ने लात मारी तो चाकू पत्नी के सीने में धंस गया।
पति गिरफ्तारदरअसल, पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के अखोराखुर्द गांव का यह मामला है। चाकू लगने से पत्नी की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी पति कुंदन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये है मामलावहीं, अखोराखुर्द निवासी हिरनराम ने बताया कि कुंदन मेरे पास दौड़ते हुए आया और बताया कि मेरी पत्नी को छाती में चाकू लग गया है। कुंदन के घर हम अपने साथी के साथ पहुंचे तो देखा कि पत्नी किरन कमरे में मृत पड़ी थी। छाती के बाएं हिस्से में गहरा घाव था।
रील बनाने से था परेशानकुंदन राम ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी की रीलबाजी से परेशान था। इसी बात को लेकर दोनों में हमेशा झगड़ा होता था। घटना से एक दिन पहले भी विवाद हुआ तो हमने घर की बिजली काट दी। अगले दिन पत्नी फिर से बिजली जोड़ने की जिद करने लगी तो विवाद हो गया।
पत्नी चाकू लेकर डराने लगीआरोपी के अनुसार पत्नी हमें चाकू लेकर डराने लगी कि बिजली चालू नहीं हुआ तो मैं खुद को मार लूंगी। इसी दौरान बहस होने लगी तो मैंने जोर से पैर से धक्का दिया, जिससे चाकू उसकी छाती में घुस गया। इसकी वजह से मैं डर गया और चाकू निकालकर चूल्हें के पास फेंक दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला पारिवारिक विवाद का ही है। पति अपनी पत्नी की रील से परेशान रहता था।
पति गिरफ्तारदरअसल, पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के अखोराखुर्द गांव का यह मामला है। चाकू लगने से पत्नी की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी पति कुंदन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये है मामलावहीं, अखोराखुर्द निवासी हिरनराम ने बताया कि कुंदन मेरे पास दौड़ते हुए आया और बताया कि मेरी पत्नी को छाती में चाकू लग गया है। कुंदन के घर हम अपने साथी के साथ पहुंचे तो देखा कि पत्नी किरन कमरे में मृत पड़ी थी। छाती के बाएं हिस्से में गहरा घाव था।
रील बनाने से था परेशानकुंदन राम ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी की रीलबाजी से परेशान था। इसी बात को लेकर दोनों में हमेशा झगड़ा होता था। घटना से एक दिन पहले भी विवाद हुआ तो हमने घर की बिजली काट दी। अगले दिन पत्नी फिर से बिजली जोड़ने की जिद करने लगी तो विवाद हो गया।
पत्नी चाकू लेकर डराने लगीआरोपी के अनुसार पत्नी हमें चाकू लेकर डराने लगी कि बिजली चालू नहीं हुआ तो मैं खुद को मार लूंगी। इसी दौरान बहस होने लगी तो मैंने जोर से पैर से धक्का दिया, जिससे चाकू उसकी छाती में घुस गया। इसकी वजह से मैं डर गया और चाकू निकालकर चूल्हें के पास फेंक दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला पारिवारिक विवाद का ही है। पति अपनी पत्नी की रील से परेशान रहता था।
You may also like

Fatuha Seat: बिहार के फतुहा सीट पर सबसे मजबूत 'C' फैक्टर, अबकी बार गढ़ बचा पाएंगे रमानंद यादव?

'जटाधरा' का नया गाना 'जो लाली जो' रिलीज, मां-बेटे के अटूट रिश्ते की झलक

राम सेतु की रिलीज को तीन साल पूरे, सत्य देव ने अक्षय कुमार के साथ काम के अनुभव को किया याद

पंजाब : बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान में 12 पैकेट हेरोइन जब्त किए –

प्रभास की फिल्म 'फौजी' के पोस्टर में दिखा संस्कृत का जादू, निर्देशक हनु राघवपुडी ने बताई वजह –




