हाल ही में 12 जून 2025 को करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। उनके निधन के बाद अब फैमिली ड्रामा और उनके 30,000 करोड़ रुपये की विरासत के लिए उत्तराधिकार विवाद की अब चर्चा तेज हो रही है। इन सारी खबरों के बीच नया अपडेट ये है कि संजय कपूर की सौतेली बेटी और प्रिया सचदेव की पहली शादी से हुई बेटी सफीरा ने अपना सरनेम बदल लिया है।
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर की 30 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को लेकर इस वक्त फैमिली में विवाद की चर्चा है। खबर है कि संजय की मां रानी कपूर और उनकी वाइफ प्रिया सचदेव के बीच सब ठीक नहीं चल रहा और वहीं पिछले दिनों करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखीं, जो प्रॉपर्टी विवाद की तरफ इशारा कर रहा है।
प्रिया सचदेव ने पहले अपना नाम बदला और प्रिया संजय कपूर रख लिया
ग्लोबल ऑटोमोटिव कंपोनेंट कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन रहे संजय कपूर अपने पीछे अथाह सम्पत्ति के साथ विशाल पर्सनल और कॉर्पोरेट रिश्तों का जाल छोड़ गए। उनके निधन के तुरंत बाद उनकी वाइफ प्रिया सचदेव (जो एक मॉडल और बिजनेसवुमन हैं) ने इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल नाम बदलकर प्रिया संजय कपूर रख लिया और कॉमस्टार के बोर्ड सदस्य के रूप में अपने नए रोल के लिए खुद को तैयार कर लिया।
सफीरा ने हटाया चटवाल सरनेम!
अब, होटल बिजनेसमैन विक्रम चटवाल से प्रिया की पिछली शादी से हुई बेटी को लेकर नई अटकलें लगाई जा रही हैं। प्रिया और विक्रम की बेटी सफीरा ने भी हाल ही में सोशल मीडिया ( सफीरा चटवाल था) से अपना सरनेम चटवाल हटा लिया है। अब इस छोटी सी बदलाव ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है।
'यह सब किसी कॉर्पोरेट सोप ओपेरा की तरह दिख रहा'
सोशल मीडिया पर इसे लेकर अब काफी सुर्खियां हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'यह सब किसी कॉर्पोरेट सोप ओपेरा की तरह दिख रहा है, जिसमें पहले प्रिया ने अपना नाम बदला और अब अपनी बेटी का? लगता है किसी बड़े खेल की ये सोची-समझी चाल है।' हालांकि, कुछ ने इस वक्त प्रिया और उनकी बेटी को सपोर्ट करते हुए लिखा है- संजय ने सफीरा को कानूनी तौर पर गोद लिया था और उसे संजय को सम्मान करने का पूरा अधिकार है। वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो करिश्मा कपूर के बच्चों और उनकी विरासत को लेकर चिंता जता रहे हैं।
दावे को सही ठहराने के लिए 10 साल पहले की वसीयत का हवाला
इंटरनेट पर इसे लेकर अच्छी बहस चल रही है। लोगों में प्रिया और करिश्मा के बच्चों और संजय के उत्तराधिकारी को लेकर मतभेद है। यहां याद दिला दें कि करीब एक हफ्ते पहले संजय की मां रानी कपूर ने ये दावा किया था कि वो ऑटो कम्पोनेंट कंपनी में कपूर फैमिली की तरफ से एकमात्र प्रतिनिधि हैं। उन्होंने अपने इस दावे को सही ठहराने के लिए 10 साल पहले की वसीयत का हवाला दिया था। रानी कपूर ने अपने दावे में कहा है कि 30 जून 2015 की वसीयत के मुताबिक वो अपने दिवंगत पति सुरिंदर कपूर की संपत्ति की एकमात्र लाभार्थी हैं। पिछले दिनों उन्होंने ब्रिटेन में अपने बेटे की मौत पर सवाल उठाते हुए इस मामले को संदिग्ध बताया था।
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर की 30 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को लेकर इस वक्त फैमिली में विवाद की चर्चा है। खबर है कि संजय की मां रानी कपूर और उनकी वाइफ प्रिया सचदेव के बीच सब ठीक नहीं चल रहा और वहीं पिछले दिनों करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखीं, जो प्रॉपर्टी विवाद की तरफ इशारा कर रहा है।
प्रिया सचदेव ने पहले अपना नाम बदला और प्रिया संजय कपूर रख लिया
ग्लोबल ऑटोमोटिव कंपोनेंट कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन रहे संजय कपूर अपने पीछे अथाह सम्पत्ति के साथ विशाल पर्सनल और कॉर्पोरेट रिश्तों का जाल छोड़ गए। उनके निधन के तुरंत बाद उनकी वाइफ प्रिया सचदेव (जो एक मॉडल और बिजनेसवुमन हैं) ने इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल नाम बदलकर प्रिया संजय कपूर रख लिया और कॉमस्टार के बोर्ड सदस्य के रूप में अपने नए रोल के लिए खुद को तैयार कर लिया।
सफीरा ने हटाया चटवाल सरनेम!
अब, होटल बिजनेसमैन विक्रम चटवाल से प्रिया की पिछली शादी से हुई बेटी को लेकर नई अटकलें लगाई जा रही हैं। प्रिया और विक्रम की बेटी सफीरा ने भी हाल ही में सोशल मीडिया ( सफीरा चटवाल था) से अपना सरनेम चटवाल हटा लिया है। अब इस छोटी सी बदलाव ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है।
'यह सब किसी कॉर्पोरेट सोप ओपेरा की तरह दिख रहा'
सोशल मीडिया पर इसे लेकर अब काफी सुर्खियां हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'यह सब किसी कॉर्पोरेट सोप ओपेरा की तरह दिख रहा है, जिसमें पहले प्रिया ने अपना नाम बदला और अब अपनी बेटी का? लगता है किसी बड़े खेल की ये सोची-समझी चाल है।' हालांकि, कुछ ने इस वक्त प्रिया और उनकी बेटी को सपोर्ट करते हुए लिखा है- संजय ने सफीरा को कानूनी तौर पर गोद लिया था और उसे संजय को सम्मान करने का पूरा अधिकार है। वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो करिश्मा कपूर के बच्चों और उनकी विरासत को लेकर चिंता जता रहे हैं।
दावे को सही ठहराने के लिए 10 साल पहले की वसीयत का हवाला
इंटरनेट पर इसे लेकर अच्छी बहस चल रही है। लोगों में प्रिया और करिश्मा के बच्चों और संजय के उत्तराधिकारी को लेकर मतभेद है। यहां याद दिला दें कि करीब एक हफ्ते पहले संजय की मां रानी कपूर ने ये दावा किया था कि वो ऑटो कम्पोनेंट कंपनी में कपूर फैमिली की तरफ से एकमात्र प्रतिनिधि हैं। उन्होंने अपने इस दावे को सही ठहराने के लिए 10 साल पहले की वसीयत का हवाला दिया था। रानी कपूर ने अपने दावे में कहा है कि 30 जून 2015 की वसीयत के मुताबिक वो अपने दिवंगत पति सुरिंदर कपूर की संपत्ति की एकमात्र लाभार्थी हैं। पिछले दिनों उन्होंने ब्रिटेन में अपने बेटे की मौत पर सवाल उठाते हुए इस मामले को संदिग्ध बताया था।
You may also like
स्टेनोग्राफर को हर महीने मिलता है कितना पैसा, जान लें 8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी
DPL 2025: भारत में कब और कहां देखे? टीवी चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा, बेनीवाल ने कहा-न हिम्मत टूटी और ना हीं इरादा डगमगाया
Pawan Kalyan की फिल्म 'They Call Him OG' का पहला गाना 'Firestorm' रिलीज़
Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: 3115 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहाँ देखें डिटेल्स