बक्सर: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान हमले का आरोप लगाया है। शनिवार को डुमरांव के अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान पर रोड शो के दौरान, कुछ लोग RJD के समर्थन में नारे लगाते हुए आए और उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की। मनोज तिवारी ने X पर जानकारी दी कि टकराव को रोकने के लिए उन्हें अपनी गाड़ी तेज चलाकर वहां से निकलना पड़ा। उन्होंने इसे RJD की गुंडागर्दी बताया। मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अपराध राज और शहाबुद्दीन जिंदाबाद' का नारा लगाकर लालू परिवार ने अपनी इज्जत डूबा ली है। डुमरांव में उनके रोड शो के दौरान RJD कार्यकर्ताओं की नारेबाजी से माहौल गर्म हो गया था, जिसके बाद सांसद को सुरक्षा कारणों से तुरंत निकलना पड़ा।
डुमरांव से जान बचाकर निकले मनोज तिवारीदिल्ली के बीजेपी सांसद और मशहूर भोजपरी गायक/अभिनेता मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, 'अभी अभी कुछ ही देर पहले डुमरांव अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान पर जब लोग, प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ मेरे रोड शो का स्वागत कर रहे थे तभी RJD का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे ऊपर हमला करने की कोशिश की। हम लोगों ने टकराव रोकने के लिए गाड़ी तेज चला कर निकले, प्रचार में RJD की ऐसी गुंडागर्दी क्यों?'
डुमरांव में मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान बवालदरअसल, डुमरांव में मनोज तिवारी का कई जगहों पर प्रोग्राम था। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला। उन्होंने कहा कि अपराध राज और शहाबुद्दीन जिंदाबाद' का नारा लगाकर लालू परिवार ने इज्जत डूबा ली। शनिवार की दोपहर 3 बजे के करीब भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी डुमरांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का एक ही नारा गूंज रहा है, शहाबुद्दीन जिंदाबाद। शहाबुद्दीन जिंदाबाद होना चाहिए या बिहार जिंदाबाद होना चाहिए?
जेडीयू उम्मीदवार के समर्थन में कर रहे थे रोड शोडुमरांव विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी रोड शो था। उनका करवां प्रतापसागर से निकला और डुमरांव शहर होते चौगाई तक गए। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं और दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं। उनके आगमन को लेकर डुमरांव में राजनीतिक सरगर्मी देखी गई। इसके बाद मनोज तवारी के साथ डुमरांव के जदयू उम्मीदवार राहुल सिंह और एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल हुए। अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान के पास जब मनोज तिवारी का रोड शो पहुंचा तो माहौल गरम हो गया। आरजेडी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रोड शो की ओर बढ़ने लगे। हालात बेकाबू होते देख मनोज तिवारी किसी तरह वहां से निकल सके। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी।
डुमरांव से जान बचाकर निकले मनोज तिवारीदिल्ली के बीजेपी सांसद और मशहूर भोजपरी गायक/अभिनेता मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, 'अभी अभी कुछ ही देर पहले डुमरांव अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान पर जब लोग, प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ मेरे रोड शो का स्वागत कर रहे थे तभी RJD का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे ऊपर हमला करने की कोशिश की। हम लोगों ने टकराव रोकने के लिए गाड़ी तेज चला कर निकले, प्रचार में RJD की ऐसी गुंडागर्दी क्यों?'
अभी अभी कुछ ही देर पहले डुमराँव अरियाँव ब्रह्म बाबा स्थान पर जब लोग प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ मेरे रोड शो का स्वागत कर रहे थे तभी RJD का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे ऊपर हमला करने की कोशिश की हम लोगो ने टकराव रोकने के लिए गाड़ी तेज चला कर निकले प्रचार में RJD की ऐसी गुंडा…
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 1, 2025
डुमरांव में मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान बवालदरअसल, डुमरांव में मनोज तिवारी का कई जगहों पर प्रोग्राम था। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला। उन्होंने कहा कि अपराध राज और शहाबुद्दीन जिंदाबाद' का नारा लगाकर लालू परिवार ने इज्जत डूबा ली। शनिवार की दोपहर 3 बजे के करीब भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी डुमरांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का एक ही नारा गूंज रहा है, शहाबुद्दीन जिंदाबाद। शहाबुद्दीन जिंदाबाद होना चाहिए या बिहार जिंदाबाद होना चाहिए?
जेडीयू उम्मीदवार के समर्थन में कर रहे थे रोड शोडुमरांव विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी रोड शो था। उनका करवां प्रतापसागर से निकला और डुमरांव शहर होते चौगाई तक गए। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं और दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं। उनके आगमन को लेकर डुमरांव में राजनीतिक सरगर्मी देखी गई। इसके बाद मनोज तवारी के साथ डुमरांव के जदयू उम्मीदवार राहुल सिंह और एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल हुए। अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान के पास जब मनोज तिवारी का रोड शो पहुंचा तो माहौल गरम हो गया। आरजेडी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रोड शो की ओर बढ़ने लगे। हालात बेकाबू होते देख मनोज तिवारी किसी तरह वहां से निकल सके। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी।
You may also like

जॉब के लिए बुला रहा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का देश! स्किल वर्कर्स के लिए लॉन्च करेगा नया वर्क वीजा

नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने का संकल्प दोहराया, लेबनान से हिज्बुल्लाह पर लगाम लगाने को कहा

सुनील शर्मा ने नागसेनी के पड्यारना में चल रहे केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा की

करंट से पत्नी को बचाने में पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर

Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या को अमल ने कहा सपेरा तो एकता ने बताया कौन है नागिन, इस घरवाले का खत्म हुआ शो में सफर




