मनीष सिंह, ग्रेटर नोएडा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानियों का विजा रद्द करने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्हें उनके मुल्क पाकिस्तान भेजने का आदेश दिया। इस घटना के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। सीमा हैदर का कहना है कि अगर मैं वापस पाकिस्तान गई तो मेरे साथ मेरे बच्चियों को भी पाकिस्तान में रह रहे कट्टरपंथी लोग मार देंगे। अपनी और मासूम बच्चियों की जान की सलामती को लेकर सीमा ने योगी-मोदी सरकार से गुहार लगाई है।यूपी के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही सीमा हैदर ने पाकिस्तान वापस न भेजे जाने की गुहार लगाई है। एक वीडियो में सीमा ने कहा है कि अगर पाकिस्तान गई तो जिंदा नहीं रहूंगी। वीडियो में वापस भेजे जाने की बात पर सीमा हैदर का दर्द छलकता हुआ दिखाई दे रहा है। सीमा ने अपने साथ-साथ बच्चियों की जान को भी खतरा बताया है। सीमा ने खुलेआम कहा है कि ये सभी को पता लग गया है कि मैंने एक हिंदू से शादी कर ली है। कट्टर मुस्लिम मुझे मार देंगे- सीमा हैदरसीमा हैदर ने आगे कहा कि पाकिस्तान के मुल्ला (मुस्लिम नागरिक) कट्टर है। वह मुझे नहीं छोड़ेंगे। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भारत आई सीमा ने कहा कि अब एक मुल्ला नहीं बल्कि पूरा पाकिस्तान मेरा दुश्मन है। सीमा ने बताया कि मेरे ससुराल वाले गुस्से में है कि मैंने धर्म बदला लिया और अपनी बेटियों का भी धर्म बदला है। इस बात से पाकिस्तानियों में काफी आक्रोश है। सीमा हैदर पर नहीं लागू होता आदेश- वकीलसीमा हैदर का पाकिस्तान वापस जाने के नाम पर ही डर से बुरा हाल है। सीमा भारत छोड़कर नहीं जाना चाहती है। सीमा हैदर ने कहा कि मैं मर जाऊंगी, लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। वहीं सीमा हैदर के वकील डॉ. एपी सिंह ने कहा कि सीमा अब पाकिस्तान की नागरिक नहीं रही। सीमा हैदर ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी कर ली है। अब उनकी नागरिकता उनके पति से जुड़ गई है, इसलिए भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजे जाने का आदेश सीमा हैदर पर लागू नहीं होना चाहिए।
You may also like
नाबालिग से बलात्कार करने बाला आरोपित गिरफ्तार, कई अपराधों का खुलासा
देश की संस्कृति उदार एवं महान है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सामूहिक विवाह फिजूलखर्ची और आडम्बर रोकने में उपयोगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
फ्रीडम फाइटर्स संगठन के बैनर तले मुस्लिम बंधुओं ने भी किया परशुराम शोभायात्रा का स्वागत
मुरादाबाद के मैनाठेर निवासी युवक की कोलकाता जाते समय ट्रेन से गिरकर मौत