Next Story
Newszop

पाकिस्तान वायुसेना में शामिल हुआ Global 6000 इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जेट, 500 किमी से रडार को बना देगा अंधा, जानिए क्षमता

Send Push
इस्लामाबाद: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान वायुसेना के दो अवाक्स सर्विलांस विमान को मार गिराया था। भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने 314 किलोमीटर की दूरी से एक पाकिस्तानी अवाक्स एयरक्राफ्ट को मारा था, जबकि दूसरा एयरबेस पर हुए हमले में ध्वस्त हो गया था। जिससे पाकिस्तान एयरफोर्स की सर्विलांस क्षमता में करीब 70 प्रतिशत की कमी आ गई थी। लेकिन अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान एयरफोर्स में बॉम्बार्डियर ग्लोबल 6000 विमान शामिल कर लिया गया है, जिसकी सर्विलांस क्षमता 500 किलोमीटर होने का दावा किया जाता है।



बॉम्बार्डियर ग्लोबल 6000 विमान एक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमता को बढ़ाने के लिए है। इसमें पाकिस्तान ने तुर्की की मदद से असेलसन HAVA SOJ सिस्टम को लगाया है, जिससे स्टैंड-ऑफ जैमिंग और दुश्मन के एयर डिफेंस (SEAD/DEAD) की सर्विलांस करने की उसकी क्षमता में इजाफा होगा। तुर्की की रक्षा कंपनियों असेलसन और तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की मदद से पाकिस्तान ने इस एयरक्राफ्ट को सर्विलांस इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर एयरक्राफ्ट में बदला है।



पाकिस्तान वायुसेना की क्षमता में कितना इजाफा होगा?

ये सर्विलांस एयरक्राफ्ट, एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA)-आधारित डिजिटल रेडियो फ्रीक्वेंसी मेमोरी (DRFM) जैमर, वाइडबैंड इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस (ELINT) सेंसर, कम्युनिकेशन डिनायल सिस्टम और रडार डिसेप्शन उपकरणों से लैस है। दावा किया जाता है कि यह विमान 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी से दुश्मन के नेटवर्क को बाधित करने में सक्षम है। पाकिस्तान वायुसेना को इसका सबसे बड़ा फायदा ये मिलेगा, कि यह काफी ज्यादा ऊंचाई से स्टैंड-ऑफ रेंज पर रहते हुए दुश्मन के नेटवर्क को ठप कर सकता है, जबकि ये अपने हमलावर स्क्वॉड्रन के लिए सुरक्षित रास्ता बनाता है। सूत्रों के मुकाबिक यह विमान पहले ही पाकिस्तान वायुसेना में शामिल हो चुका है और इसे पाकिस्तान वायुसेना के रणनीतिक मिशन प्लानिंग में इंटीग्रेट किया जा रहा है।



पाकिस्तानी वायुसेना के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर द खैबर मेल अखबार से कहा है कि "इस एयरक्राफ्ट का शामिल होना इलेक्ट्रॉनिक युद्धक्षेत्र को आकार देने की हमारी क्षमता में एक महत्वपूर्ण छलांग है। HAVA SOJ से लैस ग्लोबल 6000 हमें एक लगातार हाई एल्टीच्यूड वाली इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमता प्रदान करता है, जिससे हमारी डिफेंस पॉजिशन मजबूत होता है।" आपको बता दें कि तुर्की पहले ही अपने HAVA SOJ प्रोग्राम के तहत कई Global 6000 विमानों को एयरफोर्स के लिए बदल चुका है और पाकिस्तान का वेरिएंट विशेष तौर पर क्षेत्रीय खतरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now