नई दिल्ली: देशभर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 31 लाख से ज्यादा ऐसे लाभार्थियों की पहचान की है, जो इस योजना के नियमों के खिलाफ जाकर लाभ उठा रहे हैं। अब सरकार जल्द ही इन लोगों के खिलाफ ऐक्शन लेने की तैयारी कर रही है।
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 31 लाख से ज्यादा ऐसे लाभार्थियों की पहचान की है, जहां पति और पत्नी दोनों इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। अब कृषि मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 15 अक्टूबर तक इन संदिग्ध मामलों की जांच और गलत लाभार्थियों को सूची से हटाने को कहा है। केंद्र यह कदम 21 वीं किस्त जारी होने से पहले उठा रही है।
19 लाख संदिग्ध मामलों की जांच पूरी
कृषि मंत्रालय द्वारा जारी की गई लिस्ट में अब तक कुल 31 लाख संदिग्ध मामलों में से लगभग 19 लाख की जांच पूरी हो चुकी है। इनमें करीब 94 प्रतिशत मामलों में यह पुष्टि हुई कि पति और पत्नी दोनों को इस योजना का लाभ मिल रहा था। जबकि पीएम किसान योजना के तहत, हर चार महीने में किसानों के परिवारों के बैंक खातों में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर किश्तों में भेजी जाती है।
योजना का 9.7 करोड़ किसानों को मिल चुका है लाभ
फरवरी 2019 में योजना के शुरू होने के बाद से अब तक 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20 किश्तों का भुगतान किया जा चुका है। इससे पहले भी, इससे पहले भी मंत्रालय ने 33 लाख से ज्यादा ऐसे संदिग्ध मामले पकड़े थे जहां जमीन मालिकों का विवरण गलत पाया गया था।
केंद्र सरकार ने हाल में ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाद जम्मू-कश्मीर के किसानों के खाते में 21वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। सरकार द्वारा यह कदम इन राज्यों में आई भारी आपदा को लेकर लिया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य राज्यों के लिए भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अगली किश्त जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 31 लाख से ज्यादा ऐसे लाभार्थियों की पहचान की है, जहां पति और पत्नी दोनों इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। अब कृषि मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 15 अक्टूबर तक इन संदिग्ध मामलों की जांच और गलत लाभार्थियों को सूची से हटाने को कहा है। केंद्र यह कदम 21 वीं किस्त जारी होने से पहले उठा रही है।
19 लाख संदिग्ध मामलों की जांच पूरी
कृषि मंत्रालय द्वारा जारी की गई लिस्ट में अब तक कुल 31 लाख संदिग्ध मामलों में से लगभग 19 लाख की जांच पूरी हो चुकी है। इनमें करीब 94 प्रतिशत मामलों में यह पुष्टि हुई कि पति और पत्नी दोनों को इस योजना का लाभ मिल रहा था। जबकि पीएम किसान योजना के तहत, हर चार महीने में किसानों के परिवारों के बैंक खातों में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन बराबर किश्तों में भेजी जाती है।
योजना का 9.7 करोड़ किसानों को मिल चुका है लाभ
फरवरी 2019 में योजना के शुरू होने के बाद से अब तक 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20 किश्तों का भुगतान किया जा चुका है। इससे पहले भी, इससे पहले भी मंत्रालय ने 33 लाख से ज्यादा ऐसे संदिग्ध मामले पकड़े थे जहां जमीन मालिकों का विवरण गलत पाया गया था।
केंद्र सरकार ने हाल में ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाद जम्मू-कश्मीर के किसानों के खाते में 21वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। सरकार द्वारा यह कदम इन राज्यों में आई भारी आपदा को लेकर लिया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य राज्यों के लिए भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अगली किश्त जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
You may also like
जीएसटी सुधार से प्रोडक्ट्स सस्ते हुए, मध्यम वर्ग के लिए खरीदना हुआ आसान
सुल्तान जोहर कप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों संग किया हाई-फाइव? वायरल वीडियो में दंग करने वाले विजुअल
मेडागास्कर में तख्ता-पलट, सेना ने संभाली कमान
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता हुई खराब, स्मॉग का खतरा बढ़ा (लीड-1)
India To Resume International Postal Services To US : अमेरिका के लिए फिर से शुरू हो रही डाक पार्सल सेवाएं, सीमा शुल्क छूट खत्म किए जाने के चलते भारत ने लगाई थी रोक