Next Story
Newszop

भद पिटवा दी! गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली पुलिस के DCP ने कह दिया 'साहब', जमकर हो रही किरकिरी

Send Push
नई दिल्ली: एक 'साहब' के चलते दिल्ली पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है। और सोशल मीडिया पर लोगों के तरह- तरह के कॉमेंट्स से फजीहत झेलनी पड़ रही है। दरअसल, ईस्ट दिल्ली जिले के DCP ने खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 'साहब' कह दिया, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। सामाजिक कार्यकर्ता, आईपीएस- दानिप्स अफसर से लेकर पुलिस स्टाफ तक इसे लेकर चटखारे ले रहा है। देश-विदेश से इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।



25 लाख रुपये की रंगदारी का मामला

हुआ यूं कि लॉरेंस के नाम से धमकी देकर कल्याणपुरी के एक जूलर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। ईस्ट जिला पुलिस ने पंजाब से तीन आरोपियों को पकड़ा था। इसे लेकर DCP धानिया ने बुधवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने ऑफिस में बुलाई। एक सवाल के जवाब में उनके मुंह से निकल गया, 'मेसेज और कॉल में लॉरेंस बिश्नोई लॉरेंस विश्नोई 'साहब' का नाम लिया गया था।'



फोन करके डिलीट कराई क्लिप, लेकिन...सूत्रों ने बताया कि DCP को अपनी गलती पता चली तो उन्होंने क्लिप पोस्ट करने वालों को खुद कॉल कर इसे हटाने का अनुरोध किया। कुछ ने पोस्ट डिलिट भी कर दी लेकिन तब तक यह इतनी बड़ी संख्या में शेयर की जा चुकी थी कि डीसीपी निशाने पर आ गए। X से पोस्ट डिलीट करने वाले एक शख्स ने बताया कि डीसीपी का कहना था कि वह 2004 बैच के आईपीएस ओमवीर बिश्नोई के साथ काम कर चुके हैं, जिससे बिश्नोई सरनेम आते ही उनके मुंह से साहब निकल गया था।

Loving Newspoint? Download the app now