अमितेश सिंह, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शादी समारोह के दौरान फोटो खींचने को लेकर मारपीट हुई। इस घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग को लाठी से सिर पर चोट लगने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने 6 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बरेसर थाना क्षेत्र के मनीरपुर गांव में बीते 13 मई को महादेव राजभर के घर उनकी बेटी की शादी में बारात आई थी। 14 मई 2025 को रात करीब 1:00 बजे जयमाल स्टेज पर फोटो खींचने को लेकर बेचू राजभर और विपक्षियों के बीच विवाद शुरू हुआ। विवाद गाली-गलौज से मारपीट में बदल गया। मंगेस राजभर, तुलसी राजभर, महादेव राजभर, आशीष राजभर, शिवशंकर राजभर और धर्मेंद्र राजभर ने बेचू राजभर को लाठी-डंडों से पीटा। बेचू भागकर घर पहुंचा, लेकिन विपक्षी वहां भी पहुंच गए और मारपीट की। पुलिस जांच जारीशोर सुनकर बेचू के पिता पतरु राजभर (70 वर्ष) बचाने आए। इस दौरान उनकी लाठी से सिर पर चोट लगी और सिर फट गया। परिजनों ने उन्हें पीएचसी बाराचवर ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में पतरु की मृत्यु हो गई। बेचू ने थाने में छह लोगों के पर केस दर्ज कराया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा कि पीड़ित के शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
कोचिंग छात्रों की आत्महत्याओं पर हाईकोर्ट ने सरकार को घेरा, पुछा-- अबतक कानून क्यों नहीं बनाया गया ?
जोधपुर मथानिया चिकित्सालय में 12 अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे का निधन, 25 साल से व्हीलचेयर पर थे, कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख
कोलकाता में फर्जी पासपोर्ट रैकेट में बड़ा खुलासा, 37 गैर-मौजूद लोगों के नाम पर जारी हुए पासपोर्ट
इंजीनियर रशीद की नियमित जमानत याचिका पर एनआईए को हाई कोर्ट का नोटिस