श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन जारी है। बैसरन वैली हमले में शामिल लश्कर ए तैयबा के आतंकी आसिफ शेख और आदिल हुसैन ठाेकर के घरों को तबाह करने के बाद सुरक्षाबलों की एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शनिवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी फारूक अहमद तीदवा के घर को विस्फोट से उड़ा दिया गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल जीरो टॉलरेंस के साथ सफाए में जुटे हैं। कुलगाम में बड़ा एक्शन सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार फारूक अहमद तेदवा अभी पाकिस्तान में हैं। सेना की तरफ यह कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के नारिकूट कलारूस में की गई।इसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फारूक अहमद तीदवा के घर को बम से उड़ा दिया है। फारूक के ऊपर कश्मीर में निर्दोष नागरिकों की हत्या का आरोप है। वह अभी पाकिस्तानी सेना के साथ काम कर रहा है। छह आतंकियों के घर तबाह लश्कर ए तैयबा से जुड़े और लंबे समय से फरार चल रहे आतंकियों पर जम्मू-कश्मीर में अब तक सबसे बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। परिवार के लोगों को निकालने के बाद आतंकियों के घरों को बम विस्फोट और बुलडोजर से गिराया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने अभी आधा दर्जन आतंकियों की घर तबाह करके कम तोड़ दी है। सुरक्षबलों को स्पेसफिक इनपुट में पता चला है कि 14 लोकल आतंकी एक्टिव हैं। इस सभी के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। लोकल नेटवर्क पर सेना की चोट पहलगाम की बैसरन वैली में टूरिस्ट को धर्म पूछकर मारे जाने के बाद सेना का एक्शन जारी है। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और लोकल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकियों के लोकल नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है। बैसरन वैली में दक्षिण कश्मीर में रहने वाले आसिफ और आदिल के सहयोग से ही अटैक किए जाने की बात सामने आई है। आदिल की मां शहजादा बानो ने सेना से एनकाउंटर की मांग की है। वह 2018 से फरार चल रहा है।
You may also like
अनोखा मामला: महिला के हुए जुड़वा बच्चे, दोनों के पिता निकले अलग-अलग मर्द, एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध ⤙
शादी के साल बाद पत्नी के मां बनने पर हैरान रह गया पति, कहा- सुहागरात नहीं मनाई, तो बच्चा कैसे ⤙
चांदी के वर्क की सच्चाई: क्या यह वास्तव में शाकाहारी है?
कैप्सूल और गोलियों में मांसाहार का रहस्य: जानें क्या है सच्चाई
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से मिलेगी राहत, बिजली बिलों में भी होगा बड़ा फायदा ⤙