Next Story
Newszop

Meerut News: दूसरी पत्नी की धमकियों से डरा पति, बोला- साहब जान बचाओ, मारकर ड्रम में भरने की देती है धमकी

Send Push
रामबाबू मित्तल, मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सौरभ हत्याकांड के बाद इसका असर अब आम लोगों की जिंदगी में भी दिखने लगा है। ऐसा ही एक मामला परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव से सामने आया है। जहां एक युवक को उसकी दूसरी पत्नी ने धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो उसे भी मारकर ड्रम में भर देगी या आत्महत्या करके उसे जेल भिजवा देगी। पीड़ित युवक रामकुमार अपने दो मासूम बच्चों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और अधिकारियों से गुहार लगाई कि उसे उसकी दूसरी पत्नी से छुटकारा दिलाया जाए, क्योंकि अब बच्चों सहित उसकी जान खतरे में है। पहली पत्नी की झुलसने से हो गई थी मौतएसएसपी ऑफिस पहुंचे रामकुमार ने अधिकारियों को बताया कि कुछ समय पहले उसकी पहली पत्नी की खाना बनाते समय आग में झुलसने से मौत हो गई थी। दो छोटे बच्चों की परवरिश के लिए रिश्तेदारों के कहने पर उसने छह मार्च को भूड़बराल निवासी एक विधवा महिला से दूसरी शादी की। शादी से पहले बताया गया था कि महिला के पहले पति ने आत्महत्या की थी, लेकिन शादी के बाद रामकुमार की जिंदगी नर्क बन गई। आरोप है कि नई पत्नी ने घर में कदम रखते ही बच्चों को साथ रखने से इनकार कर दिया और उन पर अत्याचार करने लगी। वह बच्चों को पीटती, उन्हें कमरे में बंद कर देती और रामकुमार को भी प्रताड़ित करने लगी। खुदकुशी या ड्रम में भरने की देती है धमकीरामकुमार का कहना है कि जब वह बच्चों के साथ होने वाले अत्याचारों का विरोध करता तो उसकी पत्नी उसे खुदकुशी करने या फिर ब्रह्मपुरी सौरभ हत्याकांड के तरीके का हवाला देते हुए उसे जान से मारकर ड्रम में भर देने की धमकी देती। रामकुमार ने कहा कि अब उसे अपनी और अपने बच्चों की जान का डर सता रहा है। इसी डर से वह दोनों बच्चों को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई। जांच के आदेशएसएसपी ऑफिस में शिकायत सुन रहे सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने पीड़ित की शिकायत गंभीरता से लेते हुए परतापुर पुलिस को तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now