Next Story
Newszop

क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने रोमांचक फाइनल में घुटने टेके, लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 चैंपियन, इनाम में मिले 'चिंदी भर' पैसे

Send Push
लाहौर: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन 10 के फाइनल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ घुटने टेक दिए। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में उसे एक गेंद रहते लाहौर ने 6 विकेट से हराया। क्वेटा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 201 रन बनाए, जिसमें हसन नवाज की 43 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी प्रमुख रही। पहाड़ सरीखा स्कोर बनाने के बाद शायद ही उसे लगा हो कि हार मिलेगी, लेकिन शाहीन अफरीदी की टीम ने 19.5 ओवरों में 204 रन बनाते हुए मैच और खिताब दोनों जीत लिया।202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफरीदी की टीम के अच्छी शुरुआत की। हालांकि, फखर जमां 11 रन पर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद नईम ने 27 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के, जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 28 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के दम पर 41 रन की पारी खेलते हुए मैच में रोमांच ला दिया। आखिरी में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा ने 31 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के के दम पर नाबाद 62 रन ठोकते हुए टीम का जीत दिला दी। भानुका राजपक्षा ने 14 और सिकंदर रजा ने 7 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 22 रन ठोके। मोहम्मद आमिर के 4 ओवरों में 41 रन पड़े, जबकि खुर्रम शहजाद को 46 और फहीम अशरफ को 49 रन पड़े। क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पारी का रोमांच: 201/9इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 201 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक हसन नवाज ने 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 76 रन ठोके, जबकि अविष्का फर्नांडो ने 29, फहीम अशरफ ने सिर्फ 8 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के के दम पर 28, राइली रोसेऊ ने 11 गेंदों में 22 रन और दिनेश चांडीमल ने 13 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। लाहौर कलंदर्स के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि सलमान मिर्जा और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता को मिले चिंदी भर पैसेपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन के लिए विजेता टीम को 5 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 4.15 करोड़ भारतीय रुपये) की इनामी राशि दी, जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख डॉलर (लगभग 1.66 करोड़ भारतीय रुपये) दिए। दाल और आटे के लिए जंग लड़ने वाले पाकिस्तान भारतीय की इंडियन प्रीमियर लीग से टक्कर तो करते हैं, लेकिन IPL में जितने पैसे ढेरों अनकैप्ड प्लेयर लूट ले जाते हैं उतने पैसे भी वे विजेता को नहीं दे पाते। पाकिस्तान सुपर लीग जीतने वाली टीमों की लिस्ट
Loving Newspoint? Download the app now