जावेद अहमद, जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार की रात 5 नाबालिग लड़कों ने मिलकर एक किशोरी के साथ गैंगरेप किया। दुष्कर्म की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुल्तानपुर के लंभुआ निवासी एक नाबालिग लड़की नाराज़ होकर घर से निकल गई। देर शाम वो शाहगंज रोडवेज के पास खड़ी थी। तभी क्षेत्र के ही 5 नाबालिग लड़कों की नज़र उस पर पड़ी। सभी उसे बहला फुसलाकर क्षेत्र में ही लगे प्रदर्शनी मेले के पास ले गए। वहां बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद किशोरी को वहीं छोड़ सभी भाग निकले। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में देखा तो अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सुनसान इलाके की बिल्डिंग में मिले आरोपी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सुनसान बिल्डिंग में इकठ्ठा होकर भागने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर घेराव कर दिया। पुलिस ने बिल्डिंग की घेराबंदी की तो सभी भागने लगे। बचने के लिये बिल्डिंग की छत से भी कूद गए। छत से कूद कर भागने की कोशिश के दौरान आरोपियों को चोट भी लग गई। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी किशोरी से गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित एक मकान में धड़ल्ले से जिस्मफरोशी का धंधा चलता है। पुलिस ने इससे जुड़े लोगों पर भी नज़र रखे हुए है।
You may also like
पाली के इस इलाके में घरों में घुस रहा गन्दा पानी! बीमारियों से लेकर आने-जाने तक में हो रही परेशानी, क्या कर रहा प्रशासन ?
Happy Birthday Rohit Sharma: हिटमैन के ये रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है!
एक ही गांव के 16 लोगों की मौत ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जांच के लिए शाह ने बनाई टीम 〥
21 अरब रुपये का बैंक लोन: एयरपोर्ट बनाने के नाम पर हुआ बड़ा फ्रॉड
चार शातिर अंतर जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक को गोली लगी