नई दिल्ली: लगता है सोना और चांदी को किसी की नजर लग गई है। एक हफ्ते पहले इनकी कीमत में गिरावट ऐसी शुरू हुई कि अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है। आज मंगलवार को सोना-चांदी की कीमत में फिर से गिरावट आ गई। सोना और चांदी दोनों मंगलवार दोपहर एक हजार रुपये से ज्यादा लुढ़क गए। जानकारों के मुताबिक यह समय सोना और चांदी में निवेश के लिए अच्छा हो सकता है।
कितना गिरा सोने का भाव? इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मंगलवार दोपहर 12 बजे के भाव के मुताबिक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत गिरकर 1,19,164 रुपये रह गई। सोमवार को यह 1,21,077 रुपये पर बंद हुई थी। ऐसे में इसमें प्रति 10 ग्राम 1,913 रुपये की गिरावट आई। 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत कम होकर 1,09,154 रुपये रह गई। सोमवार को यह 1,10,907 रुपये पर बंद हुई थी। ऐसे में इसमें मंगलवार को 1,753 रुपये की गिरावट आई। 18 ग्राम सोने का भी भाव गिर गया। यह 1,436 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 89,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।
कितनी रह गई चांदी की कीमत?मंगलवार को चांदी की कीमत में भी गिरावट आई। सोमवार को चांदी की कीमत प्रति किलो 1,45,031 रुपये पर बंद हुई थी। मंगलवार दोपहर 12 बजे इसका भाव 1,43,400 रुपये पर खुला। ऐसे में इसमें 1,631 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ गई। एक दिन पहले ही चांदी की कीमत में 2000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई थी।
क्यों गिर रहा सोना-चांदी का भाव?सोने-चांदी की कीमतों में यह बदलाव बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों के बाद आया है। इनमें यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका द्वारा रूसी तेल कंपनियों लुकोइल और रोसनेफ्ट पर लगाए गए प्रतिबंध भी शामिल हैं।
साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच हो रही है। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह बैठक हाल के हफ्तों में दोनों पक्षों द्वारा लगाए गए जवाबी उपायों की एक श्रृंखला के बाद हो रही है। माना जा रहा है इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर कोई बात बन सकती है।
वहीं अमेरिकी डॉलर भी मजबूत हुआ है। डॉलर इंडेक्स (DXY) 106 के पार चला गया है, जिससे विदेशी खरीदारों के लिए सोना महंगा हो गया है और वैश्विक स्तर पर सोने की मांग पर दबाव पड़ा है। साथ ही लोग सोना-चांदी बेचकर मुनाफावसूली भी कर रहे हैं। इससे भी इसकी कीमत में गिरावट आई है। लंदन में चांदी की उपलब्धता बढ़ गई है। चांदी में गिरावट का भी यह बड़ा कारण है।
क्या और कम होगी कीमतजानकार सोने-चांदी में गिरावट को लंबी अवधि के रुझान का अंत नहीं, बल्कि एक अल्पकालिक सुधार मान रहे हैं। सोना अभी भी महंगाई और मुद्रा की कमजोरी के खिलाफ एक बचाव (hedge) बना हुआ है, खासकर अगर 2026 में ब्याज दरों में कटौती फिर से शुरू होती है। जानकारों का कहना है कि यह गिरावट खरीदारों के लिए अच्छा मौका है।
कितना गिरा सोने का भाव? इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मंगलवार दोपहर 12 बजे के भाव के मुताबिक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत गिरकर 1,19,164 रुपये रह गई। सोमवार को यह 1,21,077 रुपये पर बंद हुई थी। ऐसे में इसमें प्रति 10 ग्राम 1,913 रुपये की गिरावट आई। 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत कम होकर 1,09,154 रुपये रह गई। सोमवार को यह 1,10,907 रुपये पर बंद हुई थी। ऐसे में इसमें मंगलवार को 1,753 रुपये की गिरावट आई। 18 ग्राम सोने का भी भाव गिर गया। यह 1,436 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 89,373 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।
#Gold and #Silver Opening #Rates for 28/10/2025
— IBJA (@IBJA1919) October 28, 2025
For more details contact: Saurabh +91 9004120120 / 022-23426971 / 022-23427459
Follow us on Twitter : https://t.co/lXovVzbVEI
Follow us on Instagram : https://t.co/ZOr2uGjPPE
Follow us on Facebook : https://t.co/9tJn571sBM… pic.twitter.com/MHwbqoguwe
कितनी रह गई चांदी की कीमत?मंगलवार को चांदी की कीमत में भी गिरावट आई। सोमवार को चांदी की कीमत प्रति किलो 1,45,031 रुपये पर बंद हुई थी। मंगलवार दोपहर 12 बजे इसका भाव 1,43,400 रुपये पर खुला। ऐसे में इसमें 1,631 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ गई। एक दिन पहले ही चांदी की कीमत में 2000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई थी।
क्यों गिर रहा सोना-चांदी का भाव?सोने-चांदी की कीमतों में यह बदलाव बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों के बाद आया है। इनमें यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका द्वारा रूसी तेल कंपनियों लुकोइल और रोसनेफ्ट पर लगाए गए प्रतिबंध भी शामिल हैं।
साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच हो रही है। व्हाइट हाउस ने कहा कि यह बैठक हाल के हफ्तों में दोनों पक्षों द्वारा लगाए गए जवाबी उपायों की एक श्रृंखला के बाद हो रही है। माना जा रहा है इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर कोई बात बन सकती है।
वहीं अमेरिकी डॉलर भी मजबूत हुआ है। डॉलर इंडेक्स (DXY) 106 के पार चला गया है, जिससे विदेशी खरीदारों के लिए सोना महंगा हो गया है और वैश्विक स्तर पर सोने की मांग पर दबाव पड़ा है। साथ ही लोग सोना-चांदी बेचकर मुनाफावसूली भी कर रहे हैं। इससे भी इसकी कीमत में गिरावट आई है। लंदन में चांदी की उपलब्धता बढ़ गई है। चांदी में गिरावट का भी यह बड़ा कारण है।
क्या और कम होगी कीमतजानकार सोने-चांदी में गिरावट को लंबी अवधि के रुझान का अंत नहीं, बल्कि एक अल्पकालिक सुधार मान रहे हैं। सोना अभी भी महंगाई और मुद्रा की कमजोरी के खिलाफ एक बचाव (hedge) बना हुआ है, खासकर अगर 2026 में ब्याज दरों में कटौती फिर से शुरू होती है। जानकारों का कहना है कि यह गिरावट खरीदारों के लिए अच्छा मौका है।
You may also like

50 पार करने के बाद शारीरिक संबंध से मिलते हैं ये 5 बड़े लाभ

भिंडी के साथ ये चीजें कभी न खाएं! वरना हो सकता है नुकसान, खुद भी पढ़ें और औरों को भी जाकरूक करें

दिमाग को बनायें कंप्यूटर से भी तेज़. ब्रेन पावर बढ़ाने का आयुर्वेदिक रहस्य. हर उम्र में दिमाग को तेज रखने की संपूर्ण गाइड!

छाती में जमा हुआ कफ 2 मिनट में बाहर! सिर्फ़ 2–3 रुपये के इस घरेलू उपाय को ज़रूर आज़माएँ।

सात ऐसे पीले फ्रूट्स जो आपके कोलेस्ट्रॉल को घटाकर दिल की बंद नसों को खोल सकते हैं, कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए जरूर खाएं ये फल




