Next Story
Newszop

Kanpur News: गेम बताकर शिक्षक दो नाबालिग बहनों को दिखाता था अश्लील वीडियो, परिजनों ने पीटकर पुलिस को सौंपा

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। कानपुर में ट्यूशन टीचर पर नाबालिग बहनों को अश्लील वीडियो दिखाने के आरोप लगे हैं। काम की वजह से पैरेंट्स अधिकतर समय घर से बाहर रहते थे। जिसका फायदा उठाते हुए ट्यूशन टीचर 7 और 9 साल की बहनों को ऑनलाइन अश्लील वीडियो दिखता था। वह बताता था कि यह एक तरह का गेम है और इसे देखना चाहिए। टीचर की इस करतूत से उस वक्त पर्दा उठ गया, जब दोनों बहनें मां के मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रही थीं। मां ने उन्हें वीडियो देखते हुए पकड़ लिया। परिजनों ने जब बच्चियों को डांटते हुए पूछा तो चौंकाने वाली सच्चाई बताई। शनिवार को परिजनों ने टीचर को घर बुलाया और कमरे में बंधक बनाकर पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी सफाई कर्मचारी की 9 वर्षीय बेटी 5वीं और 7 वर्षीय बेटी तीसरी कक्षा की छात्रा है। छात्राओं के चाचा ने बताया कि बर्रा आठ में रहने वाला एक टीचर पढ़ाने के लिए आता था। उनके माता-पिता काम पर चले जाते थे। मां ने वीडियो देखते हुए पकड़ा जब टीचर पढ़ाने के लिए आता था, उस समय बच्चियां अकेले रहती थीं। शुक्रवार को बच्चियों की मां जल्दी घर लौट आई। कमरे में पहुंची तो घर पर रखे मोबाइल फोन पर दोनों बच्चियां अश्लील वीडियो देख रही थीं। उन्होंने डांटते हुए मोबाइल छीना। बच्चियों से जब परिजनों ने पूछा कि यह सब किसने सिखाया है। दोनों बहनों ने बताया कि ट्यूशन सर ने सिखाया है। सर कहते हैं कि यह गेम होता है। बच्चियों ने खोली पोल परिजनों ने शनिवार सुबह टीचर को नई किताबें दिखाने के बहाने घर बुलाया। इसके बाद उसे कमरे में बंद कर बच्चियों से उसकी करतूत पूछी। बच्चियों ने बताया कि वीडियो को गेम बताकर दिखाते थे। उन्होंने मोबाइल पर निकालना भी सिखाया। परिजनों ने उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। चाचा का कहना है कि बच्चियों के भविष्य और बदनामी के डर से तहरीर नहीं देना चाहते हैं। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर सकती है। मामले की जांच की जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now