नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को बुराड़ी के डीडीए ग्राउंड में 1,111 जीपीएस युक्त पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर जल आपूर्ति को पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार के जल संसाधन मंत्री प्रवेश वर्मा, भाजपा सांसद मनोज तिवारी और प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के जल संकट को दूर करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। इस सिस्टम के जरिये दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय से ‘आईटी डैशबोर्ड’ पर टैंकरों पर नजर रखी जा सकेगी। सीएम रेखा गुप्ता ने दिखाई हरी झंडीदिल्ली में बीजेपी सरकार के 60 दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'यह पूर्ण पारदर्शिता की दिशा में उठाया गया कदम है। यह अंतिम समाधान नहीं है, हम प्रत्येक निवासी को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए एक नयी नगर योजना पर काम करेंगे।' उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने बजट में जल क्षेत्र के लिए 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। हमने सीवर ओवरफ्लो से निपटने के लिए पूरे शहर में 50 ‘सुपर सकर मशीन’ तैनात की हैं। पिछली सरकार ने केवल दो ऐसी मशीनें खरीदी थीं। 'जोमैटो या स्विग्गी की तरह कर सकेंगे ट्रैक'वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस पहल को सरकार के पारदर्शिता मॉडल का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, 'पहले टैंकर कहां जाते थे, कोई नहीं जानता था। लोग टैंकर माफिया की बात करते थे, क्योंकि टैंकर होटलों या रेस्तरां में पानी बेच देते थे। अब दिल्ली जल बोर्ड का ऐप डाउनलोड कर जनता टैंकरों को ट्रैक कर सकती है, जैसे जोमैटो या स्विग्गी के ड्राइवर को ट्रैक करते हैं।'उन्होंने डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे होने पर दिल्ली जल बोर्ड को डिजिटल डैशबोर्ड से जोड़ने को उपलब्धि बताया। वर्मा ने कहा, 'पिछले 10 साल की आपदा वाली सरकार ने दिल्ली को कीचड़ में डुबोया, लेकिन हमारी सरकार ने 10 हफ्तों में कमल खिलाने का काम किया।' '60 दिनों में ही बड़े बदलाव दिख रहे'भाजपा सासंद मनोज तिवारी ने कहा कि 60 दिनों में सरकार ने आयुष्मान योजना लागू करने और जल संकट पर काबू पाने जैसे बड़े कदम उठाए। उन्होंने कहा, "मोदी की गारंटी और गारंटी पूरी होने की गारंटी यही है। गर्मी में पानी की समस्या दूर करने के लिए जीपीएस युक्त टैंकर एक महत्वपूर्ण कदम हैं।" तिवारी ने जोर देकर कहा कि दिल्ली को पटरी पर लाने के लिए दो साल लग सकते थे, लेकिन 60 दिनों में ही बड़े बदलाव दिख रहे हैं। 'त्योहारों और कार्यक्रमों में भी होगी सप्लाई'प्रवीण खंडेलवाल ने बुराड़ी ग्राउंड को उनके संसदीय क्षेत्र का हिस्सा बताते हुए कहा कि टैंकर केवल घरों तक ही पानी नहीं पहुंचाएंगे, बल्कि त्योहारों, जागरणों और शादियों जैसे आयोजनों में भी पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, "हमारे विधायकों को निर्देश हैं कि बिना भेदभाव के हर कोने में टैंकर पहुंचें। टैंकर अंतिम समाधान नहीं, हमारा लक्ष्य हर घर तक नल से पानी पहुंचाना है।" AAP ने साधा बीजेपी सरकार पर निशानावहीं दूसरी ओर आम आदनी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मैंने रेखा गुप्ता का भाषण सुना, जब मैं 2022 में दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बना, तब भी सभी पानी के टैंकरों में GPS लगा हुआ था। हर साल सर्दियों में टैंकरों की संख्या कम और गर्मियों में बढ़ जाती है। जो हर साल होता था, उसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, पूरी दिल्ली के टैंकर बुराड़ी ग्राउंड में खड़े किए गए और भाषण दिए गए, सिर्फ इसलिए कि 60 दिन पूरे होने के बाद भाजपा के पास बताने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है, इसलिए वे झूठी उपलब्धियां बता रहे हैं। एक मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता को झूठ बोलने से डरना चाहिए।" (एजेंसी के इनपुट के साथ)
You may also like
IPL 2025: Mumbai Indians Crush Chennai Super Kings by 9 Wickets, Seal Third Consecutive Win
चाणक्य नीति के अनुसार ये महिलाएं होती है चरित्रहीन, चाणक्य नीति में महिलाओं को लेकर बताई गई है ये खास बातें ∘∘
पति पत्नी का तलाक करवा देती है ये बातें, आचार्य चाणक्य से सीखे शादीशुदा रिश्ते को बचाने के जरुरी टिप्स ∘∘
चाणक्य के अनुसार अच्छी चरित्र वाली महिलाओं में होती है ये 3 गुण. देखते ही करें पहचान ∘∘
आचार्य चाणक्य की सलाह: पत्नी को न बताएं ये चार बातें