आजकल के रिलेशनशिप में ब्रेकअप और पैचअप दिन-बदिन आम बात होती जा रही है। लेकिन कुछ भी ब्रेकअप के बाद आमतौर पर BF हो या GF जल्दी अपने खर्च किए पैसे वापस नहीं मांगते हैं। मगर इंटरनेट पर वायरल एक व्हाट्सएप चैट में आर्यन नाम के शख्स ने पैसे वापस मांगना तो छोड़िए, उन सभी ऑनलाइन बिल्स की स्क्रीनशॉट तक शेयर कर दी है, जिसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए खाने-पीने की चीजें भेजी थी।
इस वायरल पोस्ट ने वैसे तो मजेदार बहस छेड़ रखी है। लेकिन जहां ज्यादातर लोग आर्यन का मजाक उड़ा रहे हैं और उसे चीप बता रहे हैं। वहीं कई ऐसे लोग भी है, जो उसकी तरफदारी कर रहे हैं और यह भी सवाल उठा रहे है कि क्या उसकी Ex सिर्फ नमकीन-बिस्कुट और खाने-पीने के लिए ही रिलेशन में आई थी। इस वायरल पोस्ट को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
चैट कुछ इस प्रकार शुरू होती है कि…Hey! सुन, अब जब यह खत्म हो गया है तो मैं चाहता हूं कि जो कुछ भी मैंने तुम्हें भेजा था उसका रिफंड मिले, जब हम रिलेशनशिप में थे। इसके बाद बंदा चैट पर ही करीब 9 बिल भेजता है। जिसके जवाब में लड़की शॉक्ड रह जाती है और लिखती है कि ये क्या बकवास, भाई तुम सच कह रहे हो? इतनी-सी चैट को पढ़कर इंटरनेट यूजर्स को मौज आ जाती है और अब लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। X पर इस व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को दिव्या नाम की X यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- मेरा एक्स मुझ से उन स्नैक्स के पैसे वापस मांग रहा है जो उसने हमारे रिलेशनशिप के दौरान मुझे भेजे थे। ब्रेकअप का यह कौन सा स्टेज है? इस X पोस्ट को अब तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है। जबकि 10 हजार यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर डेढ़ हजार से ज्यादा कमेंट्स आए है, जिसमें यूजर्स गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड दोनों की मौज लेते नजर आ रहे हैं।
अरे मत लौटाना पैसे…
इस वायरल पोस्ट ने वैसे तो मजेदार बहस छेड़ रखी है। लेकिन जहां ज्यादातर लोग आर्यन का मजाक उड़ा रहे हैं और उसे चीप बता रहे हैं। वहीं कई ऐसे लोग भी है, जो उसकी तरफदारी कर रहे हैं और यह भी सवाल उठा रहे है कि क्या उसकी Ex सिर्फ नमकीन-बिस्कुट और खाने-पीने के लिए ही रिलेशन में आई थी। इस वायरल पोस्ट को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
चैट कुछ इस प्रकार शुरू होती है कि…Hey! सुन, अब जब यह खत्म हो गया है तो मैं चाहता हूं कि जो कुछ भी मैंने तुम्हें भेजा था उसका रिफंड मिले, जब हम रिलेशनशिप में थे। इसके बाद बंदा चैट पर ही करीब 9 बिल भेजता है। जिसके जवाब में लड़की शॉक्ड रह जाती है और लिखती है कि ये क्या बकवास, भाई तुम सच कह रहे हो? इतनी-सी चैट को पढ़कर इंटरनेट यूजर्स को मौज आ जाती है और अब लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। X पर इस व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट को दिव्या नाम की X यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- मेरा एक्स मुझ से उन स्नैक्स के पैसे वापस मांग रहा है जो उसने हमारे रिलेशनशिप के दौरान मुझे भेजे थे। ब्रेकअप का यह कौन सा स्टेज है? इस X पोस्ट को अब तक 9 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है। जबकि 10 हजार यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर डेढ़ हजार से ज्यादा कमेंट्स आए है, जिसमें यूजर्स गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड दोनों की मौज लेते नजर आ रहे हैं।
अरे मत लौटाना पैसे…
एक्स गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद शख्स ने स्नैक्स तक के पैसे वापस मांगे हैं, जिस पर लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आजकल रिलेशनशिप डरावने हो गए हैं, क्या होगा अगर वो स्नैक्स के पैसों का हिसाब रखे। दूसरे यूजर ने कहा कि उसे पैसे वापस मत करो। सारे स्नैक्स खरीदो और वापस दे दो। अगर वह क्षुद्रता करने वाला है तो वह सभी क्षुद्रताओं की जननी है।
तीसरे यूजर ने कहा कि आपने उसका यूज किया है इसलिए वह पैसे वापस मांग रहा है। इसलिए मुफ्तखोरी करने वाले न बनें, उसे उसके पैसे वापस करें। चौथे यूजर ने लिखा कि क्या तुमने उसे स्नैक्स के लिए डेट किया था? अगर ऐसा है, तो उसकी बात सही है।
You may also like
Infosys Performance Bonus : बोनस पत्र वितरित, देखें कौन-कौन से बैंड के कर्मचारी हैं पात्र
Rajasthan एसआई भर्ती पर कोई फैसला नहीं ले पाई राजस्थान सरकार, हाई कोर्ट से मांगा अतिरिक्त समय
Jaipur Gold-Silver Price: सोना 1900 तो चांदी में आया 1800 रूपए का उछाल, जानिए क्या है आज के ताजा भाव ?
भारत-पाकिस्तान संघर्ष: किसे कितना नुक़सान, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
WTC 2024-25: फाइनल में प्रवेश नहीं करने के बावजूद भारतीय टीम होगी मालामाल, मिलेगी इतने करोड़ रुपए की राशि