Next Story
Newszop

जेट स्की पर कुत्ते को घूमता देख शॉक्ड हुए यूजर्स, पूछा- क्या इसे बेजुबान पर अत्याचार कह सकते है?

Send Push
बेजुबान जानवरों के साथ ऐसे स्टंट नहीं करने चाहिए, जिससे उनकी जान को खतरा हो। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल गोल्डन रिट्रीवर की वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है। क्लिप में डॉग बड़े ही आराम से और चिल अंदाज में जेट स्की पर घूमता नजर आता है। जो कुछ यूजर्स का मजेदार भी लगता है, लेकिन कई यूजर्स कमेंट सेक्शन में आकर इसे एनिमल एब्यूज (जानवर पर अत्याचार) बताने लगते हैं।

वैसे गोल्डन रिट्रीवर एक बेहद समझदार, वफादार और मिलनसार कुत्ता होता है। यह परिवार और बच्चों के साथ बहुत से घुल-मिल जाता है और आसानी से ट्रेन भी हो जाता है। वायरल क्लिप में वह जेट स्की पर घूमता नजर आता है। बताते चले कि जेट स्की एक तेज चलने वाली ‘वॉटर मोटरबाइक’ होती है। जिसे पानी पर सवारी के लिए यूज किया जाता है।
जेट स्की पर चढ़ा गोल्डन रिट्रीवर…गोल्डन रिट्रीवर को इस Reel में जेट स्की पर बैठकर बड़े ही आराम के साथ पानी में टहलते देखा जा सकता है। इस पूरी रील में वह एक सेकंड के लिए भी डरा-सहमा नजर नहीं आता है। बल्कि जो लम्हा उसके सामने होता है। उसे वह पूरा एंजॉय करता है। करीब 24 सेकंड की इस छोटी-सी क्लिप में कुत्ता पूरे पानी में घूमता है और इधर-उधर भी देख रहा होता है। वह पूरे नजारे को अच्छे से एंजॉय कर रहा होता है। इसी के साथ करीब 22 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है। Instagram पर इस Reel को @nypost ने पोस्ट करते हुए लिखा- कुत्ते को पीले रंग की लाइफ पर जैकेट पहना हुआ देखा गया, जब वह आराम से जेट स्की पर चढ़ रहा था। 
​जबकि उसका मालिक उसे खींचने के लिए जेटपैक का उपयोग कर रहा था। अब तक इस Reel को 5900+ लाइक्स और 1 लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। पोस्ट पर 50 से अधिक कमेंट्स भी आए हैं। कमेंट्स में जहां कुछ लोगों को कुत्ते को एंजॉय करता देख मजा आ रहा है, वहीं कई लोग इस पर आपत्ति भी जता रहे हैं।
जिंदगी तो यही जी रहा है… image

रिट्रीवर को पानी में तैरता देख यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों को यह फनी लग रहा है, वही कई यूजर्स का कहना है कि जीवन तो यहीं एंजॉय कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- कुत्ता अपनी बेस्ट लाइफ जी रहा है।

दूसरे यूजर ने कहा कि यह कुत्ता वह जीवन जी रहा है जो हर मानव जाति और कुत्ता जीना चाहता है। तीसरे यूजर ने कहा कि ये बेहद ही डेंजरस है। चौथे यूजर ने लिखा कि ये न ही कूल है और न ही कुत्ते के लिए सुरक्षित है।

Loving Newspoint? Download the app now