सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर दो पर्यटकों पर जोरदार दहाड़ के साथ झपटता नजर आ रहा है। यह वीडियो थाईलैंड के'द मिलियन ईयर स्टोन पार्क एंड पटाया क्रोकोडाइल फार्म' है। दरअसल, जैसे ही पार्क का कर्मचारी डंडे की मदद से टाइगर का चेहारा कैमरे की दिशा में मोड़ने की कोशइश करता है, तो अगले ही पल बाघ अपना रोद्र रूप दिखाता है, जिसके बाद दोनों पर्यटक अपनी जान बचाकर वहां से भागते नजर आते हैं। इतना ही नहीं, वह खुदा का शुक्रिया भी अदा करते हैं।
जब टाइगर ने दिखाया रोद्र रूप23 सेकंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल का खूंखार शिकारी टाइगर एक चबूतरे पर बैठा है। उसे गले में पड़ी एक मोटी और मजबूत चेन से बांधा गया है, जिससे उसे कंट्रोल किया जा रहा है। इसी दौरान दो पर्यटक उसके पास फोटो खिंचवाने पहुंचते हैं। वे उसके बिल्कुल करीब बैठते हैं। तभी पार्क का एक कर्मचारी डंडे की मदद से टाइगर के चेहरे को कैमरे की दिशा में मोड़ने की कोशिश करता है। लेकिन अगले ही पल जो होता है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। टाइगर अचानक झपटता है और इतनी जोर से दहाड़ता है कि वहां मौजूद दोनों पर्यटक डर के मारे उछल पड़ते हैं और घबराकर पीछे हट जाते हैं। कुछ पल के लिए माहौल ऐसा बन जाता है जैसे बाघ सचमुच हमला ही कर देगा।
रोंगटे खड़े कर दिए वीडियो ने...
जब टाइगर ने दिखाया रोद्र रूप23 सेकंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल का खूंखार शिकारी टाइगर एक चबूतरे पर बैठा है। उसे गले में पड़ी एक मोटी और मजबूत चेन से बांधा गया है, जिससे उसे कंट्रोल किया जा रहा है। इसी दौरान दो पर्यटक उसके पास फोटो खिंचवाने पहुंचते हैं। वे उसके बिल्कुल करीब बैठते हैं। तभी पार्क का एक कर्मचारी डंडे की मदद से टाइगर के चेहरे को कैमरे की दिशा में मोड़ने की कोशिश करता है। लेकिन अगले ही पल जो होता है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। टाइगर अचानक झपटता है और इतनी जोर से दहाड़ता है कि वहां मौजूद दोनों पर्यटक डर के मारे उछल पड़ते हैं और घबराकर पीछे हट जाते हैं। कुछ पल के लिए माहौल ऐसा बन जाता है जैसे बाघ सचमुच हमला ही कर देगा।
रोंगटे खड़े कर दिए वीडियो ने...
यह शॉकिंग वीडियो X हैंडल @NoContextHumans से पोस्ट किया जाएगा, जिसे 16 लाख व्यूज और 12 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इतना ही नहीं, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। जैसे एक यूजर ने लिखा - टाइगर ने सरप्राइज दे दिया। दूसरे ने कमेंट किया - यह बहुत ही खतरनाक है। वहीं कुछ यूजर्स ने मौज लेते हुए कमेंट किया - इनकी तो पैंट गिली हो गई होगी। जबकि कुछ यूजर ने बाघ को इस तरह से चेन में बांधे जाने का विरोध जताया और कहा कि इनका असली घर जंगल हैं, इन्हें आजाद कर दो।
You may also like
लारा दत्ता: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री तक का सफर
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम