क्योंकि बंदे ने मच्छरों को मारने के लिए छोटा-मोटा नहीं बल्कि तगड़ा प्लान बनाया था। ऐसा प्लान जिसे लेकर कोई यह भी नहीं कह सकता है कि ‘हमला अचानक हुआ था’, यह हमला अचानक नहीं बल्कि प्लानिंग के साथ ‘भयानक’ हुआ था। लेकिन इंटरनेट यूजर्स को यह देखकर मजा आ गई है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि इस बंदे ने ‘नर्क की स्पेशल टिकट कटा ली है।’ वहीं कई यूजर्स को यह देखकर मजा भी आई है।
मच्छरों को दी 3rd डिग्री…
मच्छरों को मारने के लिए शख्स ने वीडियो में सबसे पहले उन्हें इकट्ठा किया होगा। फिर एक डिस्पोजल में रखा होगा। डिस्पोजल में करीब 12 मच्छर देखे जा सकते हैं, जो जिंदा होते हैं। शायद व्यक्ति इन मच्छरों के खून पीने की आदत से परेशान होता है। इसी के चलते वह उन्हें पहले तो डिस्पोजल में इकट्ठा करता है, फिर उसके ऊपर एक जलती हुई कॉइल को घुसाता है।
जैसे ही कॉइल उस डिस्पोजल को चीरती हुई अंदर जाती है, वहां मौजूद मच्छरों में भगदड़ मच जाती है और वह इस 3rd डिग्री से साफ परेशान नजर आते हैं। जिसके साथ ही यह करीब 16 सेकंड की यह वीडियो खत्म हो जाती है। लेकिन लोग अब इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
नरक का टिकट पक्का…!
यूजर्स मच्छरों को मारने वाली इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बाप का दादा का सबका बदला ले रहा है भाई। दूसरे यूजर ने कहा कि लेकिन तुमने इतने मच्छर पकड़े कैसे? तीसरे यूजर ने लिखा कि भाई ने ये करके अपने नर्क का स्पेशल टिकट पक्का कर लिया है। चौथे यूजर ने कहा कि यह बहुत ही संतुष्ट करने वाला है।
तो मैंने धुआं जलाया…
You may also like
Infosys Performance Bonus : बोनस पत्र वितरित, देखें कौन-कौन से बैंड के कर्मचारी हैं पात्र
Rajasthan एसआई भर्ती पर कोई फैसला नहीं ले पाई राजस्थान सरकार, हाई कोर्ट से मांगा अतिरिक्त समय
Jaipur Gold-Silver Price: सोना 1900 तो चांदी में आया 1800 रूपए का उछाल, जानिए क्या है आज के ताजा भाव ?
भारत-पाकिस्तान संघर्ष: किसे कितना नुक़सान, क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट
WTC 2024-25: फाइनल में प्रवेश नहीं करने के बावजूद भारतीय टीम होगी मालामाल, मिलेगी इतने करोड़ रुपए की राशि