Next Story
Newszop

उम्र को मारो गोली! दादाजी ने Mustang चलाकर मारी ऐसी ड्रिफ्ट, ड्राइविंग देखकर खुला रह गया पोते का मुंह

Send Push
वो कहते हैं न कि मौज-मस्ती की कोई उम्र नहीं होती। उम्र 60 की हो या 70 मस्ती नहीं रुकनी चाहिए। आज के जमाने में जहां नौजवान सड़कों पर तेज धुआंधार गाड़ी चलाते हैं। ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है कि अगर आपके दादा जी कोई स्पोर्टस कार चलाएंगे, वो भी एक दम फास्ट एंड फ्यूरिस स्टाइल में तो कैसे लगेंगे?

भले ही आपको ये कोई मजाक जैसा लगे कि आखिर बूढ़े दादा जी के लिए खुद पैरों पर चलना मुश्किल है। ऐसे में वो कोई स्पोर्टस कार रोड पर कैसे दौड़ाएंगे। लेकिन कुछ ऐसा ही एक वीडियो में हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो चुका है।
दादा जी ने दौड़ाई मस्टैंग image

वीडियो में एक शख्स के दादाजी किसी फिल्म के हीरो की तरह पोते की Mustang ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में शख्स अपने दादाजी को फोर्ड मस्टैंग की चाबी देकर कहता है, 'अगर पोते के होते हुए दादा ने मौज ना ली तो क्या करा? लो दादा मौज लो, लेकिन आराम से चलाना।'

लेकिन, जैसे ही दादाजी ने कार स्टार्ट की और अपने दोस्त के साथ गाड़ी में बैठे। बस फिर क्या उन्होंने कार को ऐसा स्पिन किया कि देखने वाले दंग रह गए। लोग कहने लगे, 'ये तो दादाजी वाला टोक्यो ड्रिफ्ट है।


देखें वायरल वीडियो​वीडियो में दादाजी बिल्कुल किसी प्रोफेशनल रेसर की तरह गाड़ी को मोड़ते और घुमाकर चलाते हैं। इतना ही नहीं, उनके साथ एक और बुजुर्ग दोस्त भी होते हैं, जो उनके बगल वाली सीट पर बैठकर मजे ले रहे होते हैं।
​इस वीडियो को @dev_chahal07 नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। अब तक वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हर कोई दादा जी की तारीफ करता नहीं थक रहा।
'दादा रॉक्ड, पोता शॉक्ड' image

यूजर्स ने वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा, 'दादा रॉक्ड, पोता शॉक्ड।' तो दूसरे ने लिखा, 'दादा तो हैवी ड्राइवर निकले।' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'दादा जी ऑन फायर।' एक यूजर ने बोला, 'ये है दादा जी वर्जन ऑफ फास्ट एंड फ्यूरियस।'

Loving Newspoint? Download the app now