Next Story
Newszop

Happy Mahavir Jayanti 2025 Wishes & Quotes: इन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं

Send Push
Mahavir Jayanti Ki Shubhkamnaye in Hindi: महावीर जयंती जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण और पावन पर्व माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु भगवान महावीर स्वामी के विचारों, उनके उपदेशों और जीवन मूल्यों को स्मरण करते हैं। इस वर्ष महावीर जयंती 10 अप्रैल 2025 को मनाई जा रही है। इस शुभ अवसर पर आप भी भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और तप के संदेशों को अपने प्रियजनों तक भेज सकते हैं। 1. क्रोध को शांति से जीतें, दुष्ट को साधुता से जीतेंकृपण को दान से जीतें और असत्य को सत्य से जीतें।2. सिद्धों का सार, आचार्यों का साथसाधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचारयही है भगवान महावीर का सार ।3. सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर नेमानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर नेअज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर नेजियो और जीने दो सिखाया था महावीर नेमहावीर जयंती की शुभकामनाएं4. महावीर जिनका नाम है,पालीताना जिनका धाम है,अहिंसा जिनका नारा है,ऐसे त्रिशला नंदन कोलाख प्रणाम हमारा है।5. भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।6. जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया।उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदनउनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।7. आप हमेशा सत्य की राह पर चलेंभगवान महावीर आप मार्गदर्शन करें,और आप हमेशा खुश रहें महावीर जयंती की बहुत-बहुत बधाई।8. सत्य-अहिंसा धर्म हमारा, नवकार हमारी शान है,महावीर जैसा नायक पाया,जैन हमारी पहचान है। महावीर जयंती की शुभकामनाएं9. तू करता तो वो है, जो तू चाहता हैपर होता तो वो है, जो मैं चाहता हूंइसलिए तू वो कर, जो मैं चाहता हूंफिर वो होगा, जो तू चाहता है। महावीर जयंती की शुभकामनाएं10. भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे।करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।ऐसा कहा जाता है कि 12 साल की कठोर तपस्या के बाद भगवान महावीर ने अपनी सभी इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली। इस तपस्या के बाद ही उन्होंने दिगंबर स्वरूप को स्वीकार किया था। महावीर स्वामी के जन्मदिन की धूम जैन मंदिरों में दिखाई देती है। जगह-जगह के मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है और महावीर जयंती निकाली जाती है। जैन धर्म के सबसे प्रमुख पर्व के मौके पर आप दोस्तों और परिजनों को महावीर जयंती के आकर्षक शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now