Next Story
Newszop

स्लीपर कोच में कुत्ते को छोड़कर फरार हुआ मालिक, यात्रियों पर करने लगा अटैक तो रेलवे को कराना पड़ी बोगी खाली

Send Push
बिहार के रक्सौल से समस्तीपुर जाने वाली एक ट्रेन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक डिब्बे में एक पालतू कुत्ता सीट से बंधा हुआ मिला। कुत्ते को छोड़कर उसका मालिक कहीं चला गया था। इससे यात्रियों में डर फैल गया और ट्रेन को रवाना होने में देरी हुई।



ये घटना ऐसे समय सामने आई है जब देशभर में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ विरोध चल रहा है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि आवारा कुत्तों को शेल्टर में रखा जाए और उन्हें दोबारा सड़कों पर न छोड़ा जाए।





ट्रेन में कुत्ता छोड़कर फरार मालिकसोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि एक सफेद रंग का प्यारा कुत्ता ट्रेन की एक सीट से जंजीर से बंधा हुआ था। यह घटना सोमवार सुबह की है। वीडियो के अनुसार यह ट्रेन सुबह 6:50 बजे रक्सौल से छूटने वाली थी, लेकिन कुत्ते के चलते इसमें करीब 80 मिनट की देरी हुई।



NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, जब यात्री ट्रेन में चढ़ने लगे तो कुत्ता डर के मारे भौंकने लगा और लोगों पर झपटने लगा। इससे यात्री घबरा गए और कोच में हड़कंप मच गया। रेलवे कर्मचारी भी परेशान हो गए और कुत्ते के मालिक को ढूंढने की कोशिश करने लगे।





ट्रेन रवाना होने में हुई देरीकाफी देर तक जब मालिक नहीं मिला, तो रेलवे ने पूरा डिब्बा खाली करवा दिया और कुत्ते को वहीं सीट से बंधा रहने दिया गया। इसके बाद ट्रेन सुबह 8:10 बजे रक्सौल से समस्तीपुर के लिए रवाना हुई।





@streetdogsofbombay नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अगर रक्सौल, समस्तीपुर या आसपास कोई एनजीओ या पशु प्रेमी है तो कृपया इस कुत्ते को तुरंत बचाएं। इससे पहले कि कुछ बुरा हो जाए। कृपया इस संदेश को फैलाएं और एक जान बचाएं।'





'अगर रखना नहीं था, तो शेल्टर दे देते'वीडियो वायरल होते ही लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों देखने को मिली। जानवरों की सुरक्षा और सार्वजनिक जगहों पर उनकी मौजूदगी को लेकर बहस शुरू हो गई। एक यूजर ने लिखा, 'अब सुप्रीम कोर्ट कहां है? क्या वह बच्चों और यात्रियों के इस डर को नहीं देख सकता?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोई अपने खुश रहने वाले पालतू जानवर के साथ ऐसा कैसे कर सकता है? अगर रखना नहीं था, तो किसी शेल्टर या एनजीओ को दे देते।'

Loving Newspoint? Download the app now