जी हां, हम बात कर रहे हैं कंटेंट क्रिएटर मिस नारंग की, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बहुत ही असरदार झाग वाला नुस्खा शेयर किया है। ये रेमेडी आपके अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने और उन्हें चमकदार बनाने में मदद करेगी। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बल्कि सिर्फ 3 चीजों की जरूरत है, जो आपको अपने घर पर ही मिल जाएंगी। तो फिर देर किस बात की है? आइए जानते हैं इस झाग वाले नुस्खे को बनाने का तरीका। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @miss.narang)
अंडरआर्म के काले होने का कारण
कई महिलाओं के हाथ-पैरों का रंग साफ होने के बाद भी बगलें काली नजर आती हैं, इसका कारण आपकी द्वारा की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां हो सकती हैं। जैसे-
- टाइट कपड़े पहनना
- रेजर का ज्यादा इस्तेमाल
- गलत डायरेक्सन में शेव करना
- ज्यादा पसीना आना आदि।
झाग वाला पेस्ट बनाने के लिए क्या चाहिए?

आपकी अंडरआर्म एकदम क्लियर और खुशबूदार नजर आए, इसके लिए हम आपको बहुत ही कारगर झाग वाला नुस्खा बताने वाले हैं, जिसे बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है-
- बीटरूट पाउडर- 1-2 चम्मच
- बेकिंग सोडा- 1 चम्मच
- नींबू- 1/2
नोट- अगर आपके हाथ, कोहनी या घुटनों में भी कालापन है तो आप इस नुस्खे को उन जगहों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां का कालापन साफ कर सकते हैं।
ऐसे तैयार करें नुस्खा
- सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें बस रूट पाउडर और बेकिंग सोडा डाल दें।
- अब आप कटोरी में आधा नींबू निचोड़ें और फिर देखें कैसे गुलाब कलर का झाग वाला पेस्ट बनता है।
- ये नुस्खे को आप अपनी डार्क अंडर आर्म पर लगाना है और 10-15 मिनट लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने के बाद आप अपनी बगलों को गीले कपड़े से साफ करे।
- देखें कैसे पहले ही इस्तेमाल में आपकी आर्म चमक गई है।
- आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।
अंडरआर्म्स पर बीटरूट लगाने के फायदे

आपको बता दें कि बीटरूट में प्रचुर मात्रा में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन टोन को मैनेज करने, स्किन टेक्सचर को इंप्रूव करने और स्ट्रॉबेरी बम्प्स को ठीक करने में मदद करता है। इसके अलावा स्किन पर चुकंदर के पाउडर का इस्तेमाल शरीर से आने वाली बदबू को भी कम करता है।
डार्क अंडर आर्म्स के लिए असरदार नुस्खा
डार्क अंडरआर्म्स के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
इस नुस्खे में स्किन पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ब्लीचिंग गुण होने के कारण हमारी स्किन एक्सफोलिएट होती है और कालापन हल्का होता है। साथ ही पेस्ट को बनाने के लिए नींबू का भी इस्तेमाल किया गया है जो कोहनी से लेकर हाथों और घुटने तक की डार्कनेस को हल्का करने में फायदेमंद होता है।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
कलयुग में सभी दुखों के नाश और मानसिक शांति पाने का सरल उपाय है शिव पंचाक्षर, वीडियो में जाने इसकी महिमा
सुहागरात मनाने कमरे में पहुंचा दूल्हा, बैडरूम में जाते ही मूड हुआ खराब, बाहर आकर बोला- दुल्हन तो...
Preity Zinta के साथ खेला कर गया ये 80 लाख वाला प्लेयर, PBKS vs KKR मैच में Shahrukh Khan की टीम पर हुआ मेहरबान 〥
पाकिस्तानी महिला की मोदी सरकार से अपील, 'भारत मेरा घर है, मैं अपने पति के साथ यहीं रहना चाहती हूं'
BCCI के इस कुत्ते की कीमत है साढ़े 4 लाख रूपए, एक सेकेंड में धोनी ने उठाकर पटक दिया 〥