Next Story
Newszop

Fact Check: क्या राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म उनका नहीं है? जानें वायरल वीडियो का सच

Send Push
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे शेयर करते हुए दावा किया गया कि राहुल गांधी कह रहे है कि हम भी अपने आपको हिंदू कहलाते हैं लेकिन ये हमारा धर्म नहीं हैं। राहुल गांधी की 14 सेकंड की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है। इस क्लिप को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू उनका धर्म नहीं है। हालांकि पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। क्या है यूजर्स का दावा?एक्स पर @RakeshK69661618 नाम के यूजर ने राहुल गांधी की 14 सेकंड के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये हमारा धर्म नहीं है।वहीं @ArunKosli नाम के यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,'हिंदू धर्म हमारा धर्म नहीं है..ये तो सिर्फ हिन्दुओं को ठगने और देश को लूटने के लिए अपनाया है। हम तो बाबर के वंशज हैं,हमारे दादी तक अफगानिस्तान जाकर बाबर के मंजार पर सिर झुका कर आई है। तेरा तो जो सरनेम है गांधी..वो भी तेरा नहीं है...।' क्या है वायरल वीडियो का सच?जब सजग की टीम ने राहुल गांधी के वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया तो पता चला कि ये वीडियो अधूरा है। राहुल गांधी ने जरूर ये लाइन कही थी लेकिन उन्होंने इसे किसी और सेंस में कहा था। सजग की टीम ने वायरल हो रहे वीडियो को गूगल लेंस से चेक किया तो कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ वीडियो मिल गया। इस वीडियो में राहुल गांधी का पूरा भाषण था। जिसमें कांग्रेस नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे थे। कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के 29.53 मिनट पर राहुल गांधी कहते हैं-टीकाराम जूली हमारे सीएलपी हैं राजस्थान के। दलित हैं। मंदिर गए थे। उनके मंदिर में जाने के बाद बीजेपी के नेताओं ने मंदिर को साफ करवाया, धुलवाया। और वो अपने आपको हिन्दू कहते हैं। एक दलित व्यक्ति को मंदिर में जाने का अधिकार नहीं देते हैं और जब जाता है तो फिर मंदिर को धुलवाते हैं। ये हमारा धर्म नहीं है। हम भी अपने आपको हिन्दू कहलाते हैं, मगर ये हमारा धर्म नहीं है। हमारा धर्म वो है जो हर व्यक्ति का आदर करता है और हर व्यक्ति को रिस्पेक्ट देता है। निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा राहुल गांधी का हिंदू धर्म के न होने का दावा भ्रामक निकला। फैक्ट चेक में पता चला कि वायरल वीडियो अधूरा है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये लाइन कही थी और उन्होंने अपने हिंदू धर्म के होने पर कोई बयान नहीं दिया है। यूजर्स अधूरे वीडियो को शेयर करके भ्रम फैला रहे हैं।
Loving Newspoint? Download the app now