Next Story
Newszop

8 साल में डॉक्टर बनाते हैं अमेरिका-कनाडा, मगर MD/MBBS करने के लिए दोनों में बेस्ट कौन?

Send Push
MBBA US Vs Canada: भारत में ऐसे स्टूडेंट्स की एक बड़ी आबादी है, जो बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते हैं। इनमें से लाखों छात्र इस साल NEET एग्जाम क्वालिफाई भी किया है, जो MBBS कर डॉक्टर बनने के लिए पहला कदम होता है। हालांकि, भारत में कम मेडिकल सीटों की वजह से हजारों भारतीयों को विदेश में MBBS का विकल्प भी देखना पड़ रहा है। अमेरिका और कनाडा ऐसे देश हैं, जहां भारतीय छात्र भी जाकर मेडिकल डिग्री हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि दोनों में MBBS के लिए बेस्ट देश कौन सा है।
अमेरिका-कनाडा का मेडिकल कोर्स कैसा है? image

भारत में डॉक्टर बनने के लिए NEET क्वालिफाई कर MBBS में एडमिशन लेना होता है। अमेरिका और कनाडा दोनों ही जगहों छात्रों को 'डॉक्टर ऑफ मेडिसिन' (MD) की डिग्री मिलती है, जो MBBS के समान है। हालांकि, MD में एडमिशन के लिए पहले चार वर्षीय ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है। MD डिग्री हासिल करने में चार साल का वक्त लगता है। इस तरह भारत में जहां छह साल में छात्र डॉक्टर बन जाते हैं, वहीं अमेरिका-कनाडा दोनों ही देशों में डॉक्टर बनने में सात से आठ का समय लगता है। (Gemini)




अमेरिका-कनाडा में एडमिशन की शर्तें कैसी हैं? image

अमेरिका में MD में एडमिशन के लिए सबसे पहले बैचलर्स करना होगा। बैचलर्स अच्छे GPA के साथ पास करना जरूरी है। इसके बाद 'मेडिकल कॉलेज एडमिशन टेस्ट' (MCAT) देना पड़ता है। ये एक तरह का एंट्रेंस टेस्ट है, जिसके स्कोर से मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है। एडमिशन के दौरान GPA, MCAT स्कोर, रेफरेंस लेटर, पर्सनल स्टेटमेंट जैसे डॉक्यूमेंट लिए जाते हैं। उन्हें CASPer टेस्ट भी देना होता है। आखिर में क्रिमिनिल रिकॉर्ड चेकिंग होती है और जिसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू पास करने वाले छात्र को ही एडमिशन दिया जाता है।



वहीं, कनाडा में भी लगभग अमेरिका जैसा ही एडमिशन सिस्टम है। यहां भी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए अच्छे GPA के साथ बैचलर्स करना पड़ता है। MCAT स्कोर, रेफरेंस लेटर, पर्सनल स्टेटमेंट, CASPer टेस्ट, क्रिमिनल रिकॉर्ड चेकिंग डॉक्यूमेंट आदि जमा करने पर एडमिशन के लिए विचार किया जाता है। हालांकि, छात्र को एडमिशन मिलेगा या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसने मेडिकल कॉलेज के इंटरव्यू में कैसा प्रदर्शन किया है। एक तरह से अमेरिका जैसे सिस्टम की तरह ही कनाडा के मेडिकल कॉलेजों में भी दाखिला मिलता है। (Gemini)





अमेरिका-कनाडा में फीस कितनी है? image

मेडिकल की पढ़ाई के लिए अमेरिका कनाडा के मुकाबले ज्यादा महंगा है। अमेरिका के मेडकिल कॉलेजों में सालाना ट्यूशन फीस 67,500 (लगभग 58 लाख रुपये) से 1,33,600 डॉलर (लगभग 1.14 करोड़ रुपये) के बीच हो सकती है। कनाडा में मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करना थोड़ा किफायती है। यहां के मेडिकल कॉलेजों की सालाना फीस 19,000 डॉलर (17 लाख रुपये) से 29,000 डॉलर (25 लाख रुपये) के बीच है। दोनों देशों में रहने-खाने के खर्च में भी काफी अंतर है। अमेरिका में रहने-खाने का खर्च ज्यादा है, जबकि कनाडा में कम। (Gemini)


अमेरिका-कनाडा के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? image

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-सैन फ्रांसिस्को, येल यूनिवर्सिटी अमेरिका के टॉप पांच मेडिकल कॉलेज हैं। टोरंटो यूनिवर्सिटी, ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी, मैक्गिल यूनिवर्सिटी, मैक्मास्टर यूनिवर्सिटी, अल्बर्टा यूनिवर्सिटी कनाडा के टॉप मेडिकल कॉलेज हैं, जहां से MD की डिग्री हासिल की जा सकती है। (Gemini)


अमेरिका-कनाडा में मेडिकल के लिए बेस्ट कौन है? image

मेडिकल की पढ़ाई के लिए अमेरिका और कनाडा दोनों ही काफी अच्छे देश हैं। यहां की मेडिकल एजुकेशन क्वालिटी काफी ज्यादा बेहतरीन है। दोनों देशों में पढ़ना थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन अमेरिका और कनाडा में डॉक्टर्स को अच्छी सैलरी भी मिलती है। डॉक्टर्स का प्रोफेशन देश में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों में से एक है। अगर आपको थोड़े कम पैसों में पढ़ाई करनी है, तो फिर कनाडा आपके लिए अच्छा देश हो सकता है। ग्लोबल लेवल पर डिग्री की वैल्यू के लिहाज से देखें तो अमेरिका ज्यादा बेहतर नजर आता है। (Gemini)

Loving Newspoint? Download the app now