Popular Car Companies Of Pakistan: पाकिस्तान में धीरे-धीरे कार कंपनियों की हालत सुधर रही थी, लेकिन इस बीच भारत-पाक युद्ध की आशंकाओं और अब ऑपरेशन सिंदूर के बीच वहां की कार कंपनियां काफी चिंतित हो गई हैं। वैसे ही आर्थिक संकट की वजह से कार कंपनियों की हालत दयनीय है। अब युद्ध हुए तो फिर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगेगा। फिलहाल आज हम आपको पाकिस्तान में पॉपुलर कार कंपनियों की बीते साल 2024 का हाल बताने जा रहे हैं।पाकिस्तान में साल 2024 में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कार कंपनी सुजुकी रही और इसके प्रमुख मॉडल Suzuki Alto ने बिक्री के सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए। बीते साल सुजुकी ऑल्टो की पाकिस्तान में लगभग 42,072 यूनिट्स बिकी और यह 2023 की तुलना में लगभग 99 फीसदी ज्यादा है। ऑल्टो की सफलता का मुख्य कारण इसकी किफायती कीमत, धांसू माइलेज और सुजुकी की मजबूत ब्रैंड इमेज है। यह कार खासकर मध्यम वर्गीय परिवारों और पहली बार कार खरीदने वालों के बीच बेहद लोकप्रिय है। सुजुकी की बाजार में मजबूत पकड़अब आपको सुजुकी की हालत बताएं तो पाक सुजुकी मोटर कंपनी (PSMC) ने साल 2024 में कुल 64,259 यूनिट्स की बिक्री की, जो 2023 की तुलना में 65 फीसदी ज्यादा है। इससे सुजुकी का मार्केट शेयर बीते साल बढ़कर 51.4 फीसदी हो गया। ऑल्टो के अलावा स्विफ्ट, बोलन और कल्टस जैसे मॉडल्स ने भी अच्छी बिक्री दर्ज की है। अन्य कंपनियों का प्रदर्शनबीते साल पाकिस्तान में टोयोटा ने कोरोला, यारिस और कोरोला क्रॉस मॉडल्स की संयुक्त रूप से 20,659 यूनिट्स की बिक्री की, जिसकी वजह से यह दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी रही। इसके बाद होंडा ने सिविक और सिटी मॉडल्स की 13,967 यूनिट्स बेचीं, जिससे यह तीसरे स्थान पर रही। Sazgar Haval, जो पहले टॉप 10 में नहीं थी, ने 8,239 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया, जो इसकी 233 फीसदी की एनुअल ग्रोथ दिखाती है।
You may also like
Diabetes: यह हरी घास हाई ब्लड शुगर का करेगी नाश, लिवर भी होगा दमदार, जानिए कैसे करें सेवन ˠ
सैफ़ अली ख़ान पर हमले के आरोपी के पिता का बयान: CCTV फुटेज में दिख रहा व्यक्ति मेरा बेटा नहीं
बरेली में IPS अधिकारी पर हमले के मामले में चार कांस्टेबल दोषी ठहराए गए
शरीर को अंदर से गर्म रखती है ये 9 चीजें! सर्दी में मौसम में जरुर खाएं‹ ˠ
अगर आप भी खाते हैं खाने के बाद मीठे व्यंजन तो हो जाएं सावधान! इससे हो सकती हैं ये पांच गंभीर समस्याएं “ > ≁