अमितेश सिंह, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के ताइक्वांडो खिलाड़ी ऋषी राय का चयन अमेरिका में होने वाले विश्व पुलिस गेम्स के लिए भारतीय ताइक्वांडो टीम में हुआ है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 27 जून से 7 जुलाई 2025 तक बर्मिंघम, अलबामा में होगा। ऋषी पुरुषों के 68 किग्रा वर्ग में भारत का नेतृत्व करेंगे और विश्व के पुलिस खिलाड़ियों के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ऋषी 2016 से अकादमी के कोच और प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोच अमित ने बताया कि ऋषी की अनुशासित जीवनशैली और ताइक्वांडो के प्रति समर्पण ने उन्हें प्रभावित किया। उनके नाम कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक दर्ज हैं। 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटे से भर्ती होने के बाद भी ऋषी ने अपनी मेहनत जारी रखी। गुवाहाटी में पिछले साल आयोजित नौवीं अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में उन्होंने बीएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी जैसी मजबूत टीमों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें विश्व पुलिस गेम्स के लिए चुना। लोगों ने दी बधाईउत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ऋषी को सम्मानित किया। पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर शुभकामनाएं दीं। ऋषी के चयन से गैबिपुर में खुशी की लहर है। गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. मुकेश सिंह ने कहा कि उनकी वापसी पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
You may also like
एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही छात्राओं को बड़ी सौगात! 11वीं से पीएचडी तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि, इस दिन तक करे आवेदन
ICC Test Ranking: कभी भी नहीं टूटेगा रवीन्द्र जडेजा का ये विश्व रिकॉर्ड?
लखनऊ में चलती बस में आग लगने से 5 की जिंदा जलकर मौत, बिहार से दिल्ली जा रही थी स्लीपर बस
सीजफायर के बाद भी सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं! भरतपुर में लगाए जाएंगे इलेक्ट्रिक सायरन, कंट्रोल रूम की तैयारी शुर
ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, पिछड़े वर्गों को उच्च शिक्षा में 11.25% आरक्षण, मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज रहेंगे बाहर