आरा: बिहार की राजनीति में एक बार फिर दबंगई वाला चेहरा सामने आया है। मामला आरा जिले का है, जहां जेडीयू के एक कद्दावर नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में JDU नेता प्रिंस बजरंगी आरा सदर अस्पताल में न केवल एक गार्ड के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं, बल्कि उन्होंने गार्ड को पिस्टल भी दिखाई। जदयू नेता की दबंगई का वीडियो वायरलप्रिंस बजरंगी की दबंगई का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जदयू नेता गार्ड की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वर्तमान में जेडीयू नेता बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारी हैं और युवा जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। दोस्त का इलाज कराने अस्पताल गए थे JDU नेताघटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि जेडीयू नेता अपने किसी दोस्त का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। वहां किसी बात को लेकर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड रामस्वरूप से उनकी कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि उसने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने पिस्टल भी निकालकर गार्ड को डराने की कोशिश की। मारपीट से अस्पताल में मचा हड़कंपघटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि जेडीयू नेता खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। नीचे आप वो वायरल वीडियो देख सकते हैं... पुलिस मामले की कर रही तफ्तीश- एसपीवहीं इस मामले को लेकरभोजपुर पुलिस अधीक्षक राज का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर जदयू नेता के ऊपर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित गार्ड रामस्वरूप ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब पूरे केस की गहराई से छानबीन कर रही है। आपको बता दें कि प्रिंस बजरंगी वही जदयू नेता हैं जिनके ऊपर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के ठीक पहले गोलियों की बौछार कर दी गई थी। उसमें उनके साथी की मौत हो गई थी, जबकि वो इलाज के बाद बचाए जा सके थे।
You may also like
पंजाब : जगदीप जग्गा बने नशा मुक्ति मोर्चा, मालवा के कोऑर्डिनेटर, कहा- 'पूरी ताकत से निभाऊंगा जिम्मेदारी'
सोमवार को भारत पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, व्यापार समझौता और वैश्विक मुद्दे होंगे प्रमुख एजेंडा
रविवार की शाम आपके लिए कैसा रहेगा, अपनी कुंडली जरूर देखें…
पुतिन की 30 घंटे के युद्धविराम की घोषणा के बावजूद रूसी हमले जारी; ज़ेलेंस्की का दावा
चीन को रोकने के सारे पश्चिमी हथकंडे हो जाएंगे नाकाम और वह अमेरिका को पछाड़ देगा / आकार पटेल