कहते हैं कि अपने घर में हर कोई शेर होता है, लेकिन IPL 2025 में ये कहावत पूरी तरह फेल हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए उनका गढ़ चेपॉक इस बार अभेद किला साबित नहीं हुआ। वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बात करें तो उनका घर (पंजाब का होम ग्राउंड) उनके लिए रनों के लिहाज से फीका रहा, लेकिन जैसे ही वो बाहर के मैदान में उतरे, उनका बल्ला ‘बाहुबली’ बन गया। यही वजह रही कि CSK इस सीजन की प्लेऑफ रेस से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बन गई, जबकि पंजाब किंग्स ने चेपॉक फतह कर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
कैसे अय्यर बने बाहर के मैदान में ‘बब्बर शेर’?
30 अप्रैल को खेले गए मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैदान पर आते ही रंग बदल लिया। उन्होंने 41 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के जड़े। उनकी इस धमाकेदार पारी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से जीत दिला दी।
घर से बाहर श्रेयस का अलग ही रूप
IPL 2025 में अय्यर ने 10 पारियां खेली हैं। इनमें 6 मुकाबले बाहर के मैदानों पर हुए और 4 घरेलू मैदान पर। अय्यर ने घर से बाहर 6 पारियों में 4 बार फिफ्टी प्लस स्कोर किया। उनके बाहर के मैदानों के स्कोर रहे: 97*, 52*, 82, 7, 25, और 72। वहीं घरेलू मैदान पर उनके स्कोर निराशाजनक रहे: 10, 9, 0 और 6। कुल मिलाकर अय्यर ने अब तक 360 रन बनाए हैं, जिनमें से 335 रन बाहर के मैदानों पर बने हैं।
CSK के लिए सीजन का सबसे बुरा दौर
चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में चेपॉक पर प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ने 6 घरेलू मुकाबलों में सिर्फ 1 ही जीत दर्ज की और बाकी 5 में हार का सामना किया। यही वजह है कि CSK इस बार सबसे पहले प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई।
यह भी पढ़ें:
You may also like
नई जनरेशन का Kindle Paperwhiteभारत में लॉन्च: जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत और बहुत कुछ
महिला का दावाः- सपने में आकर पति ने किया प्रेग्नेंट, रात को मेरे बिस्तर में आते ओर… 〥
पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, युवक टंकी पर चढ़ा
पाली में युवक के मोबाइल में मिला बांग्लादेशी नंबर, तीन संदिग्ध हिरासत में
OnePlus 13R launched in India Amazon : सेल में आकर्षक ऑफर्स के साथ खरीदने का शानदार मौका