इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। पांच मैचों की इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में भी शानदार शतक लगाया। यह उनका 38वां टेस्ट शतक है, जिसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। अब सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के मामले में वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।
जे रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक लगाया। शतक लगाते ही उन्होंने कुमार संगकारा के 38 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साथ ही सर्वाधिक टेस्ट रन के मामले में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। रूट अब टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर चले गए हैं। एक नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारी में 15,921 रन बनाए हैं। उनके नाम सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड है।
दूसरे नंबर पर पहुंचे रूट 157वें टेस्ट की 286वीं पारी में 201 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बना चुके हैं। उनके कुल टेस्ट रन का आंकड़ा 13,380 हो गया है। पोंटिंग तीसरे स्थान पर चले गए हैं। पोटिंग ने 168 टेस्ट की 287 पारियों में 13,378 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर कैलिस हैं, उनके 166 टेस्ट में 13,289 रन हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13,288 रन बनाए हैं। सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में वह पांचवें स्थान पर हैं।
इससे पहले रूट ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया था। उन्होंने भारत के खिलाफ अपना 12वां शतक पूरा किया। रूट ने भारत के खिलाफ अब तक 34 टेस्ट खेले हैं। रूट ने पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहली पारी में शतक बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड (11 शतक) की बराबरी की थी।
बात अगर ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट की करें तो भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन चायकाल तक 4 विकेट पर 433 रन बनाकर कुल बढ़त 75 रन की कर ली है। रूट 121 और कप्तान स्टोक्स 36 पर नाबाद खेल रहे हैं। दोनों के बीच 84 रन की साझेदारी हो चुकी है।
You may also like
अजमेर शरीफ दरगाह में है चमत्कारी दुआओं के साथ भूत-प्रेतों के रहस्यों का अजीब संगम, वीडियो में जानिए रौंगटे खड़े करने वाली घटनाएं
डोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी ऐनी की कहानी, स्कॉटिश द्वीप से न्यूयार्क तक कैसे पहुंचीं
थाईलैंड-कंबोडिया की लड़ाई मुझे भारत-पाक की याद दिला रही... ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं से की बात, बड़ा ऐलान
कुंडवा चैनपुर के चर्चित महंथ हत्याकांड में पांच को आजीवन कारावास
बिहार के बोधगया में वियतनाम के यूट्यूबर्स आपस में क्यों उलझ रहे हैं?