लाइव हिंदी खबर (हेल्थ कार्नर) :- आज हम एक ऐसे पौधे के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका हर हिस्सा एक औषधि है। हम जिस पौधे के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम चिरचिटा है। इसकी जड़, पत्ते, फूल, बीज आदि में औषधिये गुण पाए जाते हैं। यह पौधा भारत के सूखे क्षेत्रों में मिलता है। इसके बीज नुकीले काँटों की तरह होते हैं। चिरचिटे से होने वाले अदभुद फायदे निम्नलिखित है।
गठिया रोग
अगर आप गठिया रोग से पीड़ित है तो इस पौधे के पत्तों को पीस कर गठिया में बांध ले। इससे गठिया के दर्द व दर्द में बहुत राहत मिलेगी।
पित्त की पथरी
पित्त की पथरी के रोगी को चिरचिटा की जड़ को 10 ग्राम कालीमिर्च के साथ काढ़ा बनाकर उसे सुबह-शाम सेवन करने से पित्त की पथरी में राहत मिलेगी।
लकवा
चिरचिटे की जड़ को पांच ग्राम कालीमिर्च के साथ पीस ले। इस पिसे हुए मिश्रण दूध के साथ मिलाकर नाक में टपकाने से लकवा रोग में राहत मिलेगी।
सिर दर्द
अगर आप सर के दर्द से परेशान हैं तो इस पौधे की जड़ से बने लेप को मस्तक पर लगा लें। ऐसा करने से आपको सिर दर्द में राहत मिलेगी।
You may also like
यह पेड़ किसी वरदान से कम नहीं है, इसका हर हिस्सा है एक औषधि
मात्र` 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
मुनव्वर फारूकी की मां ने जहर खाकर दी थी जान, पिता करते थे परेशान, कॉमेडियन बोले- लकवा मार गया, उनसे क्या नफरत करूं
हृदय रोग, लकवा, सफेद दाग, दमा, लीवर रोग, हकलाहट, नपुंसकता सभी का ईलाज है यह पत्ता
लकवा (पेरालाइसिस) क्या हैं, होने के कारण और अगर लकवा होने पर तुरंत करें ये उपाय।