लाइव हिंदी खबर :- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चुनाव आयोग द्वारा कई राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द किए जाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मोहम्मद आजम ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज यह संस्था निष्पक्ष नहीं रही, बल्कि सत्ता पक्ष के हित में काम कर रही है। आजम ने अपने बयान में कहा कि चुनाव आयोग अब जुगाड़ आयोग बन गया है। इसकी हर गतिविधि भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने वाली होती है। चुनाव आयोग ने अपनी भूमिका बदलकर भाजपा का एजेंट बनने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी बुनियाद चुनाव प्रक्रिया है और इसमें हर राजनीतिक दल को भाग लेने का अधिकार है।
लोकतंत्र में सभी पार्टी को चुनाव लड़ने का हक है। पंजीकरण रद्द करना लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है और इससे जनता का भरोसा टूटेगा। आजम के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। विपक्षी दलों का कहना है कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है, जबकि भाजपा की ओर से सफाई दी जा रही है कि चुनाव आयोग के सभी निर्णय कानून और पारदर्शिता के आधार पर दिए जाते हैं। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ऐसे बयानों से सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव तेज होगा और आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के से पहले इस तरह की बयानबाजी से राजनीतिक माहौल और गर्म होने की संभावना है।
You may also like
'जॉली एलएलबी 3' ने मारी कोर्ट में बाज़ी, 'लोका' और 'मिराई' ने भी जमाया रंग
रोहिणी आचार्य के पोस्ट` से मची खलबली, तेजस्वी के सबसे खास पर किया वार, अब क्या होगा RJD का?,
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : साहिबजादा फरहान के 'गन शॉट सेलिब्रेशन' को शुभमन और अभिषेक की 'मिसाइल' ने किया फुस्स
Bihar 71st Combined Competitive Exam: Answer Key Released and Objection Process Explained
डीआईआई ने रिकॉर्ड 5.3 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, 2025 के मात्र 9 महीनों में 2024 का आंकड़ा पार