लाइव हिंदी खबर :-आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिन्दु बताने जा रहे हैं जिन्हें घट स्थापना के समय ध्यान में रखें और भूलकर भी वो काम ना करें।
1. हमेशा मंदिर में ही हो घट स्थापनाअक्सर लोग घर छोटा होने के कारण या मंदिर छोटी होने के कारण किसी दूसरे कमरे में या किसी दूसरी जगह पर घट स्थापना करते हैं। ऐसा करना सही नहीं। कोशिश करें कि जिस जगह आप रोज पूजा करते हों या घर की जिस भी जगह मंदिर हो उसी जगह घट की स्थापना करें।
2. साबुत सुपारी और नया सिक्काअगर आप कलश में घट स्थापना कर रहे हैं तो ध्यान रहे सबसे पहले कलश पर स्वास्तिक बनाएं। इसके बाद कलश पर मौली बांधे और उसमें जल भर लें। अक्सर लोग कलश के अन्दर डाली जाने वाली सुपारी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और चटकी हुई सुपारी डाल देतें है। हमेशा साबुत सुपारी ही कलश में डालें और नए सिक्के को ही कलश में डालें।
3. जौ को हमेशा मिट्टी के पात्र में रोंपेंघट स्थापना के बाद कलश के सामने जौ को उगाया जाता है। जिसकी 9 दिन मां के स्वरूप में पूजा की जाती है। माना ये भी जाता हैं कि इस जौ की जितनी वृद्धि होगी आपको जीवन में उतनी ही सफलता मिलेगी। मगर ध्यान रहे कि जौ को हमेशा मिट्टी के पात्र में ही रोंपें किसी अन्य पात्र में नहीं। इसका कारण ये है कि मिट्टी को हमेशा से शुद्ध माना जाता है।
You may also like
ग्रेटर नोएडा में कलश यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, कई श्रद्धालु घायल
26 जून से प्रारंभ होगी गुप्त नवरात्रि, जानें घट स्थापना के मुहूर्त, कैसे करें देवी आराधना और लग्नानुसार फल
Gupt Navratri 2025 Muhurat : गुप्त नवरात्रि घटस्थापना शुभ मुहूर्त और विधि, जानिए किस समय करें कलश स्थापना
आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, जानिए कलश स्थापना का मुहूर्त
इंद्र जौ: ताकत बढ़ाने का अद्भुत नुस्खा