लाइव हिंदी खबर :- गुरुवार के सुबह करीब 7:00 अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर एक बार फिर तालिबान लड़ाकों और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच झड़प हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के कुनार प्रान्त के नरई जिले में डोकलाम इलाके में दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। यह गोलाबारी कई घंटे तक रुक-रुक कर होती रही।
पाकिस्तानी सैनिक बॉर्डर पर बाड लगा रहे थे, तभी तालिबानी लडाकों ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। पाकिस्तानी सैनिकों ने आरोप लगाया कि इलाके में तहरीके तालिबान टीटीपी के लड़ाके मौजूद हैं। इसलिए उन्होंने कार्रवाई की। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
पाकिस्तान का कहना है कि अफगान तालिबान टीटीपी को पनाह देता है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में इस समय टीटीपी के करीब 6000 लडाके मौजूद हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा बॉर्डर पर यह पहले झडप नहीं है। इससे पूर्व मई 2025 में बरमाचा बॉर्डर इलाके में भी इसी तरह का हिंसक टकराव देखने को मिला था। वहीं दिसंबर 2024 में अफ़ग़ानिस्तान तालिबान और टीटीपी ने मिलकर पाकिस्तान की सरहदी इलाकों पर हमला किया था। जिसमें पाकिस्तानी सेना के करीब 19 जवान मारे गए थे।
You may also like
Shocking: 15 साल की लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर 18 महीने तक बार बार रेप, फिल्म में काम दिलाने का लालच
भारत बनाम वेस्टइंडीज : फैंस को उम्मीद, मुकाबले के तीसरे ही दिन जीत दर्ज करेगी टीम इंडिया
Rajasthan: गृहमंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को आएंगे जयपुर, करेंगे इस खास काम की...
भूमध्यसागर से कॉकस तक... तुर्की के करीब भारतीय नौसेना बार बार भेज रही युद्धपोत, ये तीन देश कैसे कर रहे भारत की मदद?
Akshaya Navami 2025 : इस दिन बन रहा है खास योग, मां लक्ष्मी और विष्णु की पूजा से बरसेगा धन