लाइव हिंदी खबर :- महाराष्ट्र के मुंबई में क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपनी सेवाओं और इनोवेशन के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। गवर्नर मल्होत्रा ने अपने बयान में कहा कि सीसीआईएल ने भारतीय वित्तीय प्रणाली को मजबूत और पारदर्शी बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि कैसे पिछले ढाई दशकों में यह संस्था बैंकिंग और वित्तीय जगत के लिए एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहे डिजिटल बदलाव के दौर में सीसीआईएल की सेवाओं ने न सिर्फ बैंकों और वित्तीय संस्थानों को सहूलियत दी है बल्कि रिस्क मैनेजमेंट और सिक्योरिटी मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नई दिशा दी है। संजय मल्होत्रा ने आगे कहा कि आने वाले समय में तकनीकी प्रगति और ग्लोबल इंटीग्रेशन ही वित्तीय क्षेत्र की नींव होंगे। इस दिशा में सीसीआईएल को और तेजी से कदम उठाने होंगे, ताकि भारत की वित्तीय प्रणाली अंतरराष्ट्रीय मानकों पर और अधिक मजबूती से खड़ी हो सके| कार्यक्रम में देश भर से जुड़े कई वरिष्ठ बैंकरो, अर्थशास्त्रियों और वित्तीय क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और सीसीआईएल की यात्रा को विश्वसनीयता और विकास का प्रतीक बताया।
You may also like
'मेरी बीवी से रोमांस कर!' बंधक बनाकर युवक के नाखून उखाड़े, प्राइवेट पार्ट में घोंपी स्टेपलर की 26 पिन!,
अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी ने दी छोटे सरकार को चुनौती? टिकट बांटने से पहले ही बना दिया माहौल!,
GST Rates Revised: 5 चीजों पर 18% से घटकर 12% – अब घर का खर्च आधा होगा!,
GenZ को भड़काने पर उतरे राहुल गाँधी, भारत का नेपाल जैसा चाहते हैं हाल? : पोस्ट देख लोगों ने पूछे सवाल, मीडिया के आगे कहा था- 'लोकतंत्र बचाना मेरा काम नहीं'!,
निकाह कर वरना तेजाब से जला दूंगा', गरबा सीखने जा रही युवती को मुस्लिम युवक का खौफनाक धमकी, कहा-परिवार को भेड़-बकरी की तरह काट डालूंगा!,