Next Story
Newszop

'Operation Sindoor' नाम सुनकर संतोष जगदाले की बेटी हुई भावुक, हमले को बताया सच्ची श्रद्धांजलि

Send Push
भारत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सख्त जवाब दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस विशेष ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया है, जो देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। इस कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व महसूस हो रहा है। स्ट्राइक के बाद, संतोष जगदाले की बेटी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और मीडिया के सामने अपने विचार रखे, जिससे यह घटना और भी ज्यादा संवेदनशील हो गई।

संतोष की बेटी ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए संतोष जगदाले की बेटी, असावरी जगदाले ने कहा, "घरवालों से फोन आया, और पता चला कि पहलगाम में हुए हमले का जवाब एयर स्ट्राइक से दिया गया है। जब मुझे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सुनने को मिला, तो मैं रो पड़ी। मुझे याद है कि जब श्रद्धांजलि देने के लिए अमित शाह श्रीनगर आए थे, उस दिन सभी बहनें कह रही थीं कि हम भारत की बहनें हैं, हमारे पतियों को हमसे छीन लिया गया है। मुझे लगता है कि यही कारण है कि इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखा गया होगा।" असावरी ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारे शहीद हुए परिवार वालों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जो भारत ने एयर स्ट्राइक करके दी है। मैं मोदी जी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने 15 दिन के भीतर हमें न्याय दिलाया।"

प्रगति जगदाले ने क्या कहा?


हमले के बाद, संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा, "आतंकवादियों ने जिस तरह से हमारी बेटियों का सिंदूर मिटाया, यह करारा जवाब है। जब मैंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सुना, मेरी आंखों में आंसू आ गए।" उन्होंने कहा, "मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।" बता दें कि प्रगति जगदाले वह पत्नी हैं जिनके पति, संतोष जगदाले, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले का शिकार हुए थे।

Loving Newspoint? Download the app now