ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के 14 दिवसीय मिशन पर हैं, 14 जुलाई को धरती के लिए अपनी वापसी की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। लेकिन इस ऐतिहासिक और वैज्ञानिक सफर के समापन से पहले, उन्होंने और उनके अंतरिक्ष साथी क्रू मेंबर्स ने शून्य गुरुत्वाकर्षण में एक खास अंदाज़ में छोटी सी 'स्पेस पार्टी' मनाई — एक पल जो उन्हें जीवन भर याद रहेगा।
तस्वीरों में मुस्कुराहटों के साथ बही भावनाओं की लहर
नई तस्वीरों में शुभांशु शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे मुस्कुरा रहे हैं, एक-दूसरे के साथ खाना बांट रहे हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर उस सफर की थकान को बाँट रहे हैं जो उन्हें करीब लाया। वो सिर्फ एक पार्टी नहीं थी, बल्कि धरती से करोड़ों किलोमीटर दूर, भावनाओं की गर्माहट के साथ बिताया गया आखिरी साझा पल था।
नासा ने गुरुवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि ग्रुप कैप्टन शुक्ला और उनके तीन साथियों की वापसी 14 जुलाई से शुरू होगी। नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा, "हम स्टेशन प्रोग्राम की प्रगति पर करीबी निगरानी रख रहे हैं। एक्सिओम-4 मिशन का अनडॉकिंग 14 जुलाई को प्रस्तावित है।"
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया है। वे ISS पहुंचने वाले पहले भारतीय बने हैं और विंग कमांडर राकेश शर्मा (1984) के बाद दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं। ‘आकाश गंगा’ नामक इस मिशन से भारत के गगनयान मानवीय अंतरिक्ष मिशन का रास्ता भी और साफ हो गया है।

अपने मिशन के अंतिम दिनों में शुभांशु शुक्ला ने स्पेस किसान की भूमिका निभाई। उन्होंने शून्य गुरुत्व में मूंग और मेथी के बीज पेट्री डिश में उगाए और उन्हें ISS के फ्रीजर में सुरक्षित रखा। इन पौधों की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यह प्रयोग सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में बीजों के अंकुरण और उनके पोषण व आनुवंशिकी बदलाव को जानने के लिए है।
शुक्ला की स्पेस यात्रा सिर्फ विज्ञान नहीं, बल्कि भावनाओं, उपलब्धियों और इंसानी ज़ज़्बे का प्रतीक बन गई है। ISS में बिताए गए ये 14 दिन भारत के लिए गर्व की बात हैं और अब जब वो धरती की ओर लौटने को हैं, तो ये पार्टी उन खूबसूरत यादों का हिस्सा बन गई है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।
You may also like
पुलिस कर्मी के पिता के घर 10 लाख की चाेरी
पानीपत में सात हत्यारोपियों को पांच साल बाद उम्रकैद की सजा
सोनीपत: भाजपा मीडिया प्रमुख बने डॉ. राममेहर राठी ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया
हिसार : दलित समाज ने आईजी कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
सोनीपत: बीमार कनिष्ठ अभियंता 11 दिन से लापता, मिली लावारिस स्कूटी