राजस्थान के बालोतरा में बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर देर रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ। सिणधरी थाना क्षेत्र के सड़ा गांव के पास ट्रेलर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे चार लोगों की मौत जिंदा जलने से हो गई।
टक्कर और आग की भयावहता
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात के समय हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर और स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन तुरंत आग की लपटों में घिर गए। दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोग भी दहशत में आ गए, क्योंकि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी रमेश और कलेक्टर सुशील कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
सभी मृतक एक ही गांव के निवासी
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर और स्कॉर्पियो की टक्कर में जलकर मरने वाले चारों युवक गुड़ामालानी क्षेत्र के डाबढ़ गांव के रहने वाले थे। उनके साथ एक और दोस्त भी था, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ। ये सभी युवक किसी काम से सिणधरी आए थे और लौटते समय यह दर्दनाक घटना घटी।
मृतकों के नाम और घायल
इस हादसे में मोहन सिंह (35), शम्भू सिंह (20), पांचाराम (22) और प्रकाश (28) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दिलीप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा जिला अस्पताल से जोधपुर रेफर कर दिया गया।
You may also like
जेईसीसी प्रदर्शनी में तकनीकी सत्रों की धूम, एआई और नवीन कानूनों पर मंथन जारी
सिक्किम में ड्राइवर्स काउंसिल ने एनएच-10 की मरम्मत में देरी पर जताई चिंता
Dhanteras Vastu : धनतेरस पर अपनाएं ये रहस्यपूर्ण उपाय, धन और स्वास्थ्य दोनों बढ़ाएं
वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप! मौत को खुलेआम न्योता दे रहा ये शख्स, लोग बोले- 'ऐसे स्टंट से पहले दो बार सोच ले भाई'
मां के प्रेमी को बेटी ने लगाया फोन बोली- 'रात` में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप