मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक नगर पीथमपुर में गुरुवार सुबह एक भयावह हादसा हुआ। सागौर रेलवे लाइन पर बन रहे निर्माणाधीन पुल से एक भारी-भरकम क्रेन अचानक पलट गई, जिससे नीचे से गुजर रहे दो वाहन इसकी चपेट में आ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बचाव दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया।
सुबह का शांत माहौल बना चीख-पुकार का मंजर
गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे पीथमपुर सेक्टर-3 में रेलवे ब्रिज पर दो क्रेन गार्डर उठाने का कार्य कर रही थीं। दोनों सिरों से गार्डर को संभाले हुए ये क्रेन निर्माण कार्य के बीच में थीं कि अचानक सागौर दिशा में लगी क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज आवाज के साथ नीचे गिर पड़ी। उसी वक्त रास्ते से गुजर रही एक टाटा मैजिक लोडिंग वैन और पिकअप वाहन इसकी चपेट में आ गए।
भारी मशीनरी के नीचे आने से टाटा मैजिक का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया और उसमें सवार चालक समेत एक युवक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जबरदस्त शोर सुनकर दौड़ लगाई और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित किया।
मौके पर मचा हड़कंप, परिजनों में चीख-पुकार
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग, फैक्ट्री कर्मी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर दमकल विभाग, एनडीआरएफ टीम और एम्बुलेंस को बुलाया गया। राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाया गया, लेकिन भारी क्रेन के नीचे दबे लोगों को निकालने में कई घंटे लग गए। मृतकों की पहचान फिलहाल जारी है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पास में खड़ी एक महिला का बेटा भी वाहन में मौजूद था — जिसके कारण वह बदहवास होकर रोने लगी।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
घटना के संबंध में धार के एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि “सागौर रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी एक क्रेन अचानक पलट गई और नीचे से गुजर रहे एक पिकअप वाहन पर जा गिरी। हादसे में वाहन सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई है।”
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। बचाव दल की मदद से क्रेन को हटाने और शवों को निकालने का कार्य जारी है। अधिकारियों ने आशंका जताई कि संभवतः कुछ अन्य लोग भी मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं।
जांच के आदेश, ठेकेदार से जवाब तलब
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि क्रेन के पलटने के पीछे तकनीकी खराबी थी या लापरवाही। निर्माण कार्य में शामिल ठेकेदार और इंजीनियरिंग टीम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।
You may also like

MyJio ऐप पर ऐसे क्लेम करें 35,100 रुपये का Google AI Pro, डेढ़ साल तक कर पाएंगे ढेरों काम

अमेरिका के इस राज्य में H-1B वीजा पर नहीं होगी हायरिंग! गवर्नर ने यूनिवर्सिटीज को दिया निर्देश

यश स्टारर 'टॉक्सिक' की रिलीज डेट टली? मेकर्स ने सच बताकर अफवाहों पर लगाया ब्रेक, बस 140 दिन बाकी

Bihar Chunav 2025: बिहार में अब NDA के वादों को लेकर जिज्ञासा, शुक्रवार को जारी होगा संयुक्त घोषणा पत्र

रांची-टाटा हाईवे पर ग्रामीणों से भरी पिकअप वैन पलटी, चार की मौत, 20 से ज्यादा घायल





