चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई दानराशि की गिनती का सिलसिला जारी है। अब तक पांच चरणों में कुल 22 करोड़ 76 लाख 71 हजार 100 रुपए की राशि गिनी जा चुकी है। आज गुरुवार को छठवें राउंड की गिनती फिर शुरू कर दी गई है।
दानपात्र भंडार को पहली बार 24 जून को खोला गया था। उसी दिन पहले राउंड में 10 करोड़ 25 लाख रुपए गिने गए। अमावस्या (25 जून) को श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते गिनती नहीं हो सकी। 26 जून को दूसरे राउंड में 1.80 करोड़, 27 जून को तीसरे राउंड में 4.55 करोड़ रुपए गिने गए।
28 और 29 जून को वीकेंड में बैंक अवकाश के कारण काउंटिंग रोक दी गई। 30 जून को मंदिर मंडल की बैठक के चलते भी गिनती नहीं हो सकी।
1 जुलाई (मंगलवार) को चौथे राउंड में 5 करोड़ 16 लाख, और 2 जुलाई (बुधवार) को पांचवें दिन 1 करोड़ 71 हजार 100 रुपए की गिनती हुई। अब तक की कुल राशि 22.76 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है।
आज 3 जुलाई (गुरुवार) को छठवें दिन की गिनती राजभोग आरती के बाद शुरू की गई है। मंदिर मंडल को उम्मीद है कि दानराशि का आंकड़ा अगले राउंड में और बढ़ेगा।
You may also like
बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक की मौत, कई घायल
फॉर्म 16 के जरिए भरने जा रहे हैं आईटी रिटर्न, इन चीजों को चेक करना न भूलें
राहुल गांधी को इस देश की जनता पर भरोसा नहीं : नितिन नबीन
Video: मुंबई लोकल ट्रेन में कुत्ते बिल्लियों की तरह लड़ने लगी दो औरते, खींचे एक दूसरे के बाल, दांतों से काटा, वीडियो वायरल
शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाना पड़ा पुलिस को भारी! महिलाओं ने घेर-घेरकर की पिटाई, जानिए क्या है पूरा विवाद